मुख्यपृष्ठग्लैमर‘मैं इसे एक नया चैलेंज मानता हूं!’-अनिल कपूर

‘मैं इसे एक नया चैलेंज मानता हूं!’-अनिल कपूर

‘कलर्स’ चैनल का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पिछले कुछ समय से जिओ सिनेमा प्रीमियम पर भी आने लगा है। ओटीटी पर इसका यह तीसरा सीजन है। हाल ही में शुरू हुए ‘बिग बॉस’ को इस बार सलमान खान की बजाय अनिल कपूर होस्ट करेंगे। फिल्म ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’ की सफलता से अनिल कपूर सुर्खियों में हैं। पेश है, अनिल कपूर से पूजा सामंत की हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

 आपने कब और कैसे सोचा कि आप ‘बिग बॉस’ के ओटीटी सीजन-३ की मेजबानी करेंगे?
कुछ महीने पहले मुझे इसका ऑफर मिला। बिना-सोच विचार किए और फिल्मों का शेड्यूल देखे मैं सहमति नहीं दे सकता था। इस वक्त मेरी ३-४ फिल्में फ्लोर पर हैं। कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कुछ की होनी बाकी है। मेरे लिए नए प्रोजेक्ट्स के लिए हां कहना बिलकुल आसान नहीं है। ४५ वर्षों के करियर में मैंने अपनी हर फिल्म पूरी सिन्सियरिटी और कमिटमेंट के साथ की है। मेरी वजह से कोई फिल्म या कोई प्रोजेक्ट रुका नहीं। मैंने ‘बिग बॉस’ को हां कहने में अपना वक्त लिया।

 सलमान खान को होस्ट के रूप में देखने की आदत दर्शकों को पड़ी है। यह आदत कैसे बदलेगी?
सलमान ने ‘बिग बॉस’ की लोकप्रियता बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, इसमें कोई दो राय नहीं। पिछले २२ वर्षों में जिस तरह अमित जी को ‘केबीसी’ के होस्ट के रूप में देखने की आदत दर्शकों की बन चुकी है, वैसे ही सलमान से अनगिनत दर्शक जुड़ गए हैं। व्यस्तता के चलते इस शो के नए सीजन को सलमान नहीं होस्ट कर पा रहे हैं। चैनल और ओटीटी जिओ सिनेमा एक सीनियर होस्ट को चाहता था, जिसकी बात ‘बिग बॉस’ के घर के सभी कंटेस्टेंट्स सुने और जिसे जिंदगी का तजुर्बा हो। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए मुझसे संपर्क किया गया और इस शो को प्रेजेंट करना मुझे बड़ा दिलचस्प और चैलेंजिंग लगा। लिहाजा, मैंने इसे स्वीकार किया। धीरे-धीरे मेरे द्वारा शो को होस्ट करने की आदत दर्शकों को होती जाएगी।

इसके लिए आपने क्या तैयारियां की हैं?
मैं अपने ४५ वर्षों के करियर में १०० से अधिक फिल्में कर चुका हूं। मैंने हॉलीवुड फिल्म तक की हैं। हिंदी फिल्मों में काम मिलना आसान नहीं था इसलिए तेलुगू फिल्म ‘वम्सा वृक्षम’ में मौका मिला, जिसे मैंने कर लिया। कई फिल्मों में काम करने की वजह से कभी होमवर्क का वक्त मिला और कभी नहीं। काम करते-करते वरिष्ठता आ जाती है, लेकिन अनुभव इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है। जहां तक ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने की तैयारी का सवाल है, मुझे आत्मविश्वास है कि इस कसौटी पर भी मैं खरा उतरूंगा। मैं इसे एक नया चैलेंज मानता हूं।

क्या आपने ‘बिग बॉस’ के शोज देखे हैं?
हां, क्यों नहीं! जब वक्त मिला चैनल को सर्पिंâग करते हुए देखा। हां, लेटेस्ट शो के ट्रैक रखना वक्त की कमी के कारण संभव नहीं हुआ। ‘बिग बॉस’ एंटरटेनमेंट की दुनिया का रॉ शो है, जैसे घटता है वैसे दिखाया जाता है। इसे मैं ऑनेस्ट, रॉ और फन शो कहूंगा।

 लोग आपकी तुलना सलमान से करेंगे?
तुलना दो सगे भाइयों में भी अक्सर की जाती है। सलमान उम्र में मुझसे यंग हैं, उनके बोलने का स्टाइल और मेरा स्टाइल अलग है। हर व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज और होस्टिंग का तरीका अलग होता है। सलमान की ऊर्जा अलग है और मेरी अलग होगी। तुलना का कोई विकल्प नहीं है। उम्मीद है तुलना कम होते-होते खत्म हो जाएगी। तुलना से कोई डर नहीं यह तो लाजमी है। लेकिन सलमान की कोई रिप्लेसमेंट नहीं हो सकती और अनिल कपूर का भी कोई विकल्प नहीं।

 क्या आपकी बात सलमान से हुई है?
मेरी सलमान से बात हो चुकी है और अब मैं ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहा हूं, यह जानकर सलमान बहुत खुश हुए। यह कोई विवाद का मुद्दा नहीं है। सलमान को अन्य फिल्मों को पूरा करना है, काफी वर्ष से वे इस शो को होस्ट कर रहे थे। थोड़ा ब्रेक-थोड़ा बदलाव चाहते थे और कुछ नहीं।

 आपको फिल्म ‘एनिमल’ और ‘फाइटर’ की सफलता की कितनी उम्मीद थी?
‘एनिमल’ में मेरा किरदार इंडस्ट्रियलिस्ट पिता का है। सक्षम और जिम्मेदार पिता होकर भी पिता और बेटे में आखिर तक मानसिक संघर्ष चलता है। ‘फाइटर’ में मैं एक कामयाब और जिम्मेदार साहसी पायलट हूं। इन दोनों फिल्मों ने मुझे बेतहाशा खुशियां दी हैं। मैं अपना यह दौर भी बहुत एन्जॉय कर रहा हूं। ‘फाइटर’ को सफलता नहीं मिली, लेकिन ‘एनिमल’ ने इतिहास रच दिया।

अन्य समाचार