मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र :  जसवंत राय मेहता उद्यान बना जुआरियों का...

संपादक के नाम पत्र :  जसवंत राय मेहता उद्यान बना जुआरियों का अड्डा

घाटकोपर (पूर्व) में मनपा एन वार्ड के ठीक पीछे मुंबई महानगरपालिका का जसवंत राय मेहता नामक एक उद्यान है। महानगरपालिका ने इस उद्यान को नागरिकों को घूमने और टहलने के लिए बनाया है। इस उद्यान के खुलने का समय सुबह ७ बजे से लेकर १२ बजे तक और दोपहर में ३ बजे से लेकर ८ बजे तक निर्धारित किया गया है। इस उद्यान के भीतर ही महानगरपालिका का सुरक्षाकर्मी २४ घंटे तैनात रहता है। उद्यान के भीतर ही सुरक्षा रक्षक के लिए आवास की सुविधा दी गई है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यह उद्यान चौबीसों घंटे शुरू रहता है। इस पर कभी भी ताला लगाया ही नहीं जाता। यह उद्यान चौबीस घंटे नागरिकों के लिए नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों के लिए खुला रहता है। उद्यान के भीतर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर कुछ जुगार माफिया मटका जुगार का भी धंधा चला रहे हैं। इसके अलावा रमी और तीन पत्ती जुगार भी चलाया जा रहा है। उद्यान के भीतर ही नशेड़ी बैठकर शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। नशे में धुत ये लोग आपस में मारपीट भी करते हैं और अगर कोई बाहर का नागरिक गलती से उद्यान के भीतर आ गया तो उससे भी वो मारपीट करते हैं। नशेड़ियों की ज्यादती की वजह से उद्यान के भीतर कोई शरीफ आदमी या लोकल नागरिक जाता ही नहीं है। महानगरपालिका के उद्यान विभाग में कई बार इसकी शिकायत की गई है लेकिन उद्यान विभाग के अधिकारी यहां खुद ताश खेलते नजर आते हैं। पंतनगर पुलिस को भी इस संदर्भ में कई बार शिकायत की गई लेकिन पंतनगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नशेड़ियों और जुआरियों की दादागीरी का आलम यह है कि रात ८ बजे के बाद लोग यहां से गुजरने से परहेज करते हैं। कई बार यहां पर छेड़छाड़ और लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। पंतनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से निवेदन है कि वो इन धंधों को बंद करवाकर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें।
– मोहम्मद फारूक शेख, घाटकोपर

अन्य समाचार