मुख्यपृष्ठटॉप समाचारअब घरेलू उड़ानों में भी एयर होस्टेस सुरक्षित नहीं...शिर्डी की फ्लाइट में...

अब घरेलू उड़ानों में भी एयर होस्टेस सुरक्षित नहीं…शिर्डी की फ्लाइट में अश्लील हरकत…नशे में धुत पैसेंजर पर लगा आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई

हवाई जहाज में हवाई सुंदरियों की इज्जत से खिलवाड़ करना आम बात हो गई है, जिसके चलते इन एयर होस्टेस में खौफ पैâल गया है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में तो शराब परोसी जाती है और इस तरह की बदतमीजी कई बार देखी गई है, पर अब घरेलू उड़ानों में भी एयर होस्टेस सुरक्षित नहीं हैं।
अब तक इस तरह की दर्जनों शर्मनाक घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला दिल्ली से शिर्डी जा रही फ्लाइट में पेश आया है। नशे में धुत एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ अश्लील हरकतें कीं। यहां तक की पैसेंजर ने हवाई सुंदरी के गुप्त अंगों को जबरदस्ती छुआ। बेहूदा हरकत से घबराई सुंदरी ने शोर मचाकर अपने सहयोगियों को बुलाया और अपने आप को शराबी पैसेंजर के चंगुल से छुड़ाया।
टॉयलेट के पास वारदात
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक ६ए-६४०३ दिल्ली से शिर्डी पहुंचने वाली थी तभी टॉयलेट के पास आरोपी पैसेंजर ने हवाई सुंदरी के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
आरोपी आर्मी अधिकारी
इस तरह की घटना से फ्लाइट में हड़कंप मच गया और बड़ी मुश्किल से बदतमीज पैसेंजर पर काबू पाया गया। आरोपी पैसेंजर आर्मी अधिकारी बताया जा रहा है, जिसके कारण कारण यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।
ट्रेन में महिला पर चाकू से हमला
अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ लोगों ने महिला यात्री पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। महिला पर चाकू से कई बार वार किया गया। पालघर रेलवे पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन कांदिवली रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची थी, तभी किसी बात को लेकर महिला के साथ अन्य लोगों की कहासुनी हुई। मामला ज्यादा बढ़ने पर दो लोगों ने महिला पर चाकू से अटैक कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पीकर विमान में की हवाई सुंदरी से गंदी बात!
दिल्ली से शिर्डी आनेवाली एक फ्लाइट में एक शख्स ने शराब पीकर काफी बदतमीजी की। उस शख्स ने एयर होस्टेस के साथ गंदी बात की। उसने उक्त एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की।
बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। मुंबई से होकर मस्कट-ढाका विस्तारा फ्लाइट में हवाई सुंदरी के साथ शर्मनाक हरकत हुई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले आरोपी ने एयर होस्टेस को पहले जबरदस्ती गले लगाया और फिर गाल पर किस किया। इसी तरह बंगलुरु फ्लाइट में एक आरोपी पैसेंजर ने एयर होस्टेस को बैड टच किया और कहा तुम सर्विस के लिए कितना पैसा चार्ज करती हो। पिछले साल वाराणसी एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक पैसेंजर ने हवाई सुंदरी के साथ जबरदस्ती घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। उस सनकी पैसेंजर के चंगुल से बड़ी मुश्किल से हवाई सुंदरी को छुड़ाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसेंजर एक आर्मी अधिकारी है।
समन भेजा गया
स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एयर होस्टेस की शिकायत पर आरोपी पैसेंजर के खिलाफ धारा ३५४ के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को समन भेजा गया है।
गंदी हरकत का विरोध
पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, एयर होस्टेस ने गंदी हरकतों का विरोध किया, लेकिन पैसेंजर किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं था। भरी फ्लाइट में आरोपी पैसेंजर ने हवाई सुंदरी के गुप्तांगों को छुआ और बद्तमिजी की।

अन्य समाचार