मुख्यपृष्ठसमाचारएक देश-एक चुनाव छलावा है!... डिंपल यादव ने भाजपा पर बोला हमला

एक देश-एक चुनाव छलावा है!… डिंपल यादव ने भाजपा पर बोला हमला

सामना संवाददाता / मैनपुरी

यूपी के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले एक देश-एक चुनाव को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ये एक छलावा है। सांसद डिंपल यादव शनिवार को दिहुली और कोसमा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचीं थीं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि जनता खुद निर्णय करे कि वह क्या चाहती है? अगर महिलाएं सुरक्षा चाहती हैं, युवा रोजगार चाहते हैं, किसान एमएसपी चाहते हैं तो भाजपा को हटाना ही होगा। सपा ने विकास कराया है और आगे भी कराती रहेगी। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पीओके में रहने वाले हिंदू और मुस्लिमों को अपना बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि चुनाव में मुद्दों से भटकाने के लिए ये सब हो रहा है। लोगों के मन में वहम डाला जा रहा है। वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी उन्होंने कहा कि सपा उस सूची में कहीं भी नजर नहीं आई। इससे ये साबित हो गया कि सपा ने केवल विकास की राजनीति की है। चुनाव आयोग द्वारा कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाने पर सांसद ने कहा कि एक देश एक चुनाव जनता के साथ छलावा है। भाजपा ने एक देश एक कर की बात कहते हुए जीएसटी लागू किया था, लेकिन इसके बाद भी ऐसा नहीं हो सका। वहीं छुट्टा गोवंश की समस्या भी उन्होंने याद दिलाई। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर भी सांसद ने सवाल खड़े किए।

अन्य समाचार