मुख्यपृष्ठनए समाचारमुनाफा देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने...

मुनाफा देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोविंद पाल / नई मुंबई 

क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करने पर एक महीने में भारी मुनाफा देने का वादा करके करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सायबर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कदम के मुताबिक, अर्चना नायर फर्जी नाम से शिकायतकर्ता को फोन करके 28 अप्रैल से 9 अगस्त के बीच कथित तौर पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच दिया गया था। उसकी जाल में फंसकर विविध बैंक खातों में 6 करोड़ 62 लाख 19,888 रुपए निवेश करने के बाद जब एक महीने बाद पैसों की मांग की गई तो वह आना-कानी करने और बाद में संपर्क बंद होने के बाद फरियादी सायबर क्राइम पुलिस स्टेशन जाकर ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जंच शुरू की गई तो आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों की छानबीन की गई तो यह जानकारी सामने आई कि विविध बैंक खातों में 32 करोड़ 66 लाख 12,091 रुपए जमा है। पुलिस की टीम जाल बिछाकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी ने अपने बैंक खाते के साथ-साथ बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर, चेक बुक, एटीएम कार्ड भी उस आरोपी को दे दिया गया है, जिसकी तलाश जारी है।

अन्य समाचार