मुख्यपृष्ठअपराधइनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लाखाें कि ठगी करने बाले ठग को पुलिस...

इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लाखाें कि ठगी करने बाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई मुंबई / गोविंद पाल

चेन्नई में बैठकर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर नागपुर में एक बैंक एकाउंट के माध्यम से लाखों कि ठगी करने वाले ठग को नई मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सायबर क्राइम के सह उपायुक्त विशाल नेहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी चेन्नई में बैठकर वादी को बताया कि उसके नाम पर नागपुर में एक बैंक एकाउंट खोला गया है तथा इस खाते से बडे़ पैमाने पर पैसे का आदान-प्रदान किया जा रहा है, इसके अलावा कनाडा में अवैध रूप से पार्सल किया जा रहा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। अपने आपको आयकर विभाग का अधिकारी बताकर फरियादि को डराते हुए उक्त मामले में गिरफ्तारी नहीं होने और जमानत के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 21 लाख 22,800 रुपए जमा कराया गया। परंतु फरियादी को जैसे ही पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उन्होंने सायबर पुलिस स्टेशन नई मुंबई में शिकायत दर्ज कराई। सायबर पुलिस मामला दर्ज कर जिन बैंक खातों में पैसे जमा किए गए थे सबसे पहले उन सभी बैंक खातों को फ्रीज किया। प्रयुक्त बैंक खाते और मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति चेन्नई, तमिलनाडु में बैठकर इस घटना को अंजाम दे रहा है। सायबर पुलिस स्टेशन से एक टीम को आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया और पुलिस ने जाल बिछाकर गंगई अम्मन कोइल, फर्स्ट स्ट्रीट, अन्नानूर रेलवे स्टेशन के पास चेन्नई, तमिलनाडु से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य समाचार