मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकसभा चुनाव में काले धन की बरसात ... अब तक जप्त हुए ...

लोकसभा चुनाव में काले धन की बरसात … अब तक जप्त हुए  रु. ४,६५० करोड़! …७५ साल में सबसे ज्यादा पकड़ी जा चुकी है नकदी


अभी एक महीने तक चलना है प्रचार अभियान
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के लिए १९ अप्रैल को पहले चरण का मतदान किया जाना है। चुनाव आयोग ने पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। नेताओं के जहर उगलने वाले और आपत्तिजनक भाषणों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही पैसों के अवैध लेन-देन पर भी एक्शन लिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि इस बार चुनाव में काले धन की बरसात हो रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को जानकारी दी कि इस बार आयोग ने रिकॉर्ड संख्या में नकदी की बरामदगी की है। अभी तक चुनाव आयोग कुल ४,६५० करोड़ रुपए जब्त कर चुका है। यह देश में लोकसभा चुनाव के ७५ साल के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा जप्त राशि है।
बता दें कि २०२४ लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जप्त की गई रकम २०१९ के आम चुनाव की तुलना में काफी ज्यादा है। हालांकि, अभी चुनाव प्रकिया करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली है, ऐसे में यह रकम काफी ज्यादा हो सकती है। चुनाव निकाय ने यह भी कहा कि प्रवर्तन अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव से पहले १ मार्च से हर दिन १०० करोड़ रुपए से अधिक की जप्ती की है। चुनाव आयोग के अनुसार, ‘२०२४ के आम चुनावों के साथ चुनाव आयोग देश में लोकसभा चुनावों के ७५ साल के इतिहास में दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक जप्ती कर चुका है। आयोग ने कहा कि इस बरामदगी में टीम की ओर से उड़नदस्ते, सांख्यिकी निगरानी दल, वीडियो देखने वाली टीमें और सीमा चौकियां लगातार २४ घंटे अपना काम कर रही हैं। चुनाव आयोग लगातार इस दिशा में काम कर रहा है कि आम चुनाव २०२४ में नकदी, शराब, मुफ्त चीजें, ड्रग्स और नशीले पदार्थों की आवाजाही या वितरण न हो। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में १९ अप्रैल, २६ अप्रैल, ७ मई, १३ मई, २० मई, २५ मई और १ जून को मतदान किए जाएंगे। नतीजे ४ जून को घोषित होने की उम्मीद है।

अन्य समाचार