मुख्यपृष्ठखेलबिना खेले हुए मालामाल!

बिना खेले हुए मालामाल!

टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में एक भी मैच गंवाए बिना वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया पर अब पैसा ही पैसा बरस रहा है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के टी–२० वर्ल्डकप जीतते ही उसके लिए अपनी तिजोरी खोल दी। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए १२५ करोड़ रुपए के इनाम का एलान किया। अब एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलने वाला है और हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ को कितनी रकम मिलेगी? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ से दोगुना पैसा मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के १५ खिलाड़ियों को ५-५ करोड़ रुपए मिलने वाले हैं, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि जो खिलाड़ी टी-२० वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं खेले हैं वे भी मालामाल हो गए हैं। १५ खिलाड़ियों में से ३ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला। ये खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल। बीसीसीआई ने ४ रिजर्व खिलाड़ियों को भी १-१ करोड़ रुपए देने का एलान किया है। रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को भी बीसीसीआई एक करोड़ रुपए देगी।

अन्य समाचार