मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक

हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक

 रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

महाशिवरात्रि के अवसर पर मालाड-पूर्व धनजीवाडी स्थित रामभक्त हनुमान हायवे मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर के ट्रस्टी पवन कुमार शर्मा के अनुसार श्री श्री 1008 श्री संत रतिनाथ महाराज ने वर्षों पहले इस मंदिर की स्थापना की थी। पहले यहां जंगल था। तपस्वी संत द्वारा स्थापित यह मंदिर बहुत ही जागृत है। जब यह मंदिर जीर्ण शीर्ण हो गया तब शैखावाटी समाज के समाजसेवक जिन्हें लोग (शेर-ए-शेखावाटी) कहते थे, उन्होंने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। रोड के सामने होने के कारण इस मंदिर के सामने से मुंबई आने जाने वाले सभी श्रद्धालु अपना माथा टेकते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां सच्चे दिल से मांगने वाली हर तमन्ना पूरी होती है। इसलिए यहां हर राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से पहले एक बार अपनी दरखास्त लगाने अवश्य आता है। मंदिर में स्थापित शिव मंदिर में शिवरात्रि तथा श्रावण महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। शर्मा जी बताते है कि यूं तो भक्त इस मंदिर में हमेशा आते रहते हैं, लेकिन सोमवार, मंगलवार तथा शनिवार को यहां भक्त ज्यादा आते हैं। शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। सुबह से शुरू हुआ रुद्राभिषेक देर रात तक चला। मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा रुद्री पाठ किया गया।

अन्य समाचार