मुख्यपृष्ठसमाचारयूपी में दलालों का राज... प्रमाणपत्र के लिए करते हैं उगाही

यूपी में दलालों का राज… प्रमाणपत्र के लिए करते हैं उगाही

सामना संवाददाता / लखनऊ

मैनपुरी में प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर उगाही से तंग आकर दिव्यांगजनों ने प्रदर्शन किया। दिव्यांगों ने कहा कि दलाल प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से हटाया। ये लोग कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हुए। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सदर मुर्दाबाद और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.के शुक्ला मुर्दाबाद के नारे लगाए। दिव्यांग जन समिति के अध्यक्ष राम मोहन मिश्रा ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर वसूली हो रही है। दलालों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं, लेकिन इस काम के लिए दलाल दिव्यांगजनों से पैसों की उगाही करते हैं।

अन्य समाचार