मुख्यपृष्ठनए समाचारसकाल समूह सर्वेक्षण ... भाजपा हाफ, दादा साफ!

सकाल समूह सर्वेक्षण … भाजपा हाफ, दादा साफ!

सामना संवाददाता / मुंंबई
लोकसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है। इस बीच सकाल की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण पर नजर डाले तो असली शिवसेना, शिवसेनापक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा शरद पवार के असल है। यह सर्वेक्षण में स्पष्ट हो गया है। सकाल की ओर किए गए सर्वेक्षण में इस बार भाजपा हाफ हो जाएगी और दादा गुट पूरी तरह से साफ हो जाएगा। सकाल की सर्वेक्षण में यह बात सामने आई इस बार महाविकास आघाड़ी को २२ सीटें मिलेंगी, जबकि २५ जगह महायुति को और अन्य एक सीट किसी को मिलेगी। सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शदर पवार के प्रति आम जनता की सहानुभूति है। लोकसभा चुनाव २०१९ के नतीजे २३ मई २०१९ को घोषित किए गए थे। चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा २२ सीटें जीतीं थी, इसके बाद शिवसेना ने १८ सीटें जीतीं, एनसीपी-४, कांग्रेस-१, एआईएमआईएम-१ और १ सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। सकाल के सर्वेक्षण के मुताबिक २०२४ में भाजपा आधी हो जाएगी। जबकि दादा गुट का खाता खुलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

अन्य समाचार