छलका दर्द

वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नवाब की भूमिका निभा रहे शेखर सुमन को इस बात का दुख है कि उन्हें इस तरीके के रोल ऑफर नहीं होते, जिनके वे हकदार हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का दुख है कि वे रोल जो मैं कर सकता हूं वे मुझे नहीं मिले। मेरे दोस्त, पत्नी सब पूछा करते थे कि आप एक्टिंग कब करेंगे? लेकिन इसका मेरे पास में कोई जवाब नहीं होता था। किस्मत भी अलग खेल खेलती है। सही वक्त पर आपको सही काम मिल जाता है। जब संजय लीला भंसाली साहब के यहां से हीरामंडी के लिए फोन आया तो वह काफी खुशी का समय था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सबका कहना है कि एक्टिंग में हमेशा नजर आना बहुत जरूरी है। लेकिन मैं इन सब से इत्तेफाक नहीं रखता। दिलीप कुमार साहब साल में एक या दो फिल्में करते थे और आमिर खान भी अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं। मैं भी ऐसा ही काम करना चाहता हूं। घर चलाने और पैसे के लिए कुछ भी नहीं कर सकता।’ शेखर सुमन ने इस बात का भी खुलासा किया कि अपनी व्यस्तता के चलते उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका गवां दिया था।

अन्य समाचार