मुख्यपृष्ठनए समाचारएमपी में तालिबानी अत्याचार ... पांच लोगों ने पकड़ा हाथ, छठे ने...

एमपी में तालिबानी अत्याचार … पांच लोगों ने पकड़ा हाथ, छठे ने महिला पर बरसाई लाठी

बेरहमी से की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस हुई हमलावर

सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है, जहां छह लोग मिलकर एक महिला की बड़ी बेरहमी से सार्वजनिक रूप से पिटाई कर रहे हैं। महिला की जिस तरफ से पिटाई की जा रही है, उसे देखकर तालिबानी अत्याचार की याद आ जाती है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पांच लोगों ने मिलकर एक महिला का हाथ पकड़ा हुआ है और छठा आदमी लाठी बरसा रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस अब मोहन यादव सरकार पर हमलावर हो गई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही है। मामला आदिवासी बहुल धार जिले का बताया जा रहा है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि धार जिले की इस घटना ने एक बार फिर भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। महिलाओं पर अत्याचार के मामले में एमपी पहले स्थान पर है। क्या धार की ये बहनें आपकी सरकार से यह उम्मीद कर सकती हैं कि इस घटना की जल्द और निष्पक्ष जांच होगी। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर न्याय मिलेगा?

क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना २० जून की बताई जाती है। बताया जाता है कि पीड़ित महिला विवाहित है, जो कथित तौर पर प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसके ससुराल वाले सजा के तौर पर उसके साथ अत्याचार कर रहे थे। इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई देता है कि पांच पुरुष महिला को पकड़े हुए हैं, जबकि एक पुरुष डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वहां काफी संख्या में लोग मौजूद हैं, लेकिन कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है।

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस मामले में धार एसपी ने बताया कि महिला की पीटने वाले मुख्य आरोपी की पहचान नूर सिंह भूरिया के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार