मुख्यपृष्ठनए समाचारजब तक काम पूरा न हो... ‘नो टॉयलेट, नो वाटर ब्रेक'

जब तक काम पूरा न हो… ‘नो टॉयलेट, नो वाटर ब्रेक’

-हरियाणा की ई-कॉमर्स कंपनी से आया अजीब मामला

सामना संवाददाता / चंडीगढ़

टारगेट के नाम पर कंपनी द्वारा कमर्चारियों को प्रताड़ित करना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में हरियाणा से एक और नया मामला सामने आया है। बताया जाता है कि हरियाणा में स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस को लेकर अजब खबर सामने आ रही है। यहां एक २४ साल के वर्कर से एक कसम लेने के लिए कहा गया कि वह जब तक ६ ट्रक से सामान नहीं उतार लेगा, तब तक वह न तो टॉयलट जाएगा और न ही पानी पिएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना हरियाणा के मानेसर स्थित ५ में से एक वेयर हाउस में घटी है। २४ वर्षीय वर्कर ने कहा कि भले ही हम बिना किसी ब्रेक के काम करें, जिसमें लंच और चाय ब्रेक भी शामिल हैं जो ३०-३० मिनट के हैं, हम एक दिन में चार ट्रकों से अधिक सामान नहीं उतार सकते।
उसने आगे कहा कि सीनियर कर्मचारी समय-समय पर यह भी चेक करते हैं कि कोई शौचालय और अन्य जगहों पर फिजूल समय तो नहीं बिता रहा है। इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। चूंकि ट्रक बाहर खड़े होने की वजह से वे गर्म हो जाते हैं फिर महिलाएं सामान उतारती हैं, इस कारण वे जल्दी थक जाती हैं। वर्करों के अनुसार, उन्हें हफ्ते में ५ दिन और प्रतिदिन १० घंटे काम करना होता है, साथ ही मात्र १०,०८८ रुपए प्रति माह वेतन मिलता है। मानेसर गोदाम में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि यहां परिसर में कोई रेस्टरूम नहीं है। हमारे पास वॉशरूम या लॉकर रूम में जाने का ही विकल्प है। इस बारे में पूछे जाने पर ई-कॉमस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम इन दावों की जांच कर रहे हैं। हम अपने कर्मचारियों से इस तरह के काम करने को कभी नहीं कहेंगे, अगर हमें ऐसी कोई घटना पता चलती है, तो हम तुरंत इसे रोकेंगे।

अन्य समाचार