मुख्यपृष्ठखेलजीत ली हारी हुई बाजी

जीत ली हारी हुई बाजी

आईपीएल-२०२५ में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में १ रन से जीत हासिल की। २०७ रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए २२ रन की जरूरत थी, लेकिन वह २० रन ही बना सकी। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने मैच में सर्वाधिक ९५ रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। इस मैच में आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी, लेकिन अंत में बाजी केकेआर के हाथ लगी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २०६ रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम २०५ रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीतने के लिए २२ रनों की जरूरत थी, तब इस ओवर की पहली गेंद पर आर्चर ने दो रन लिए। फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर शुभम दुबे ने छक्का जड़ दिया। इससे मैच में रोमांच आ गया। अब राजस्थान को जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों में १३ रनों की जरूरत थी, तब उन्होंने चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर दुबे ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीतने के लिए ३ रनों की जरूरत थी, तब आखिरी गेंद पर शुभम ने लॉग आन की तरफ स्ट्रोक खेला और तेजी के साथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े। एक रन उन्होंने जल्दी से पूरा कर लिया, लेकिन जब दूसरा रन वह और जोप्रâा ऑर्चर भाग रहे, तब ऑर्चर रन आउट हो गए। इससे केकेआर के प्लेयर्स खुशी मनाने लगे और केकेआर ने एक रन से मैच जीत लिया।

स्कोर बोर्ड-
केकेआर- २०६/४ (२०)
आरआर- २०५/८ (२०)

अन्य समाचार