मुख्यपृष्ठनए समाचारसबके लिए आयुष्मान कार्ड-राशन कार्ड ...शिवसेना ने किया प्रदर्शन

सबके लिए आयुष्मान कार्ड-राशन कार्ड …शिवसेना ने किया प्रदर्शन

सामना संवाददाता / मेरठ 
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की मेरठ इकाई द्वारा राशन कार्ड- आयुष्मान कार्ड सबको जारी करने की मांग को लेकर जिलाप्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि ‘सब‌का साथ-सबका विश्वास’ का नारा देने वाली केंद्र सरकार सबको राशन कार्ड-सबको आयुष्मान कार्ड क्यों नहीं दे पा रही? आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड में ६ सदस्य संख्या अनिवार्य करके केंद्र सरकार परिवार नियोजन के नारे ‘हम दो-हमारे दो’ को झुठलाकर जनसंख्या को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड सबके लिए हो इसमें कोई वैâटेगरी नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालोें ने नारे लगाकर विरोध किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप सवसेना, यसीन खान, मास्टर अजीज ठेकेदार, अमित तोमर, पूनम गुप्ता, मुजाहिद, सुमन तोमर, सहित कई शिवसेना के कार्यकर्ता शामिल रहे।

अन्य समाचार