मुख्यपृष्ठनए समाचारएमडीएएच मसालों में मिला बैक्टीरिया...अमेरिका ने लगाई रोक

एमडीएएच मसालों में मिला बैक्टीरिया…अमेरिका ने लगाई रोक

– लेबोरेट्री जांच में टायफायड बैक्टीरिया की हुई पुष्टि

– सिंगापुर-हॉगकॉग पहले ही लगा चुके हैं प्रतिबंध

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

मसालों के क्षेत्र में भारत की विश्वविख्यात कंपनी एमडीएच के लिए एक और बुरी खबर है। अब अमेरिका ने भी एमडीएच के मसालों की बिक्री पर अपने रोक लगा दी है। मसालों में टायफायड वाले बैक्टीरिया मिले हैं। इसलिए अमेरिका ने मसालों के शिपमेंट रद्द कर दिए हैं। इससे पहले सिंगापुर और हॉगकॉग ने भी कार्रवाई करते हुए अपने यहां होने वाले आयात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इन देशों की जांच में मसालों के भीतर कैंसर तत्वों की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद एमडीएच कंपनी में अफरा-तफरी मच गई है। कंपनी के संस्थापक जब तक जिंदा रहे, कंपनी पर किसी ने उंगली नहीं उठाई, लेकिन उनके न रहने के बाद क्वालिटी में काफी गिरावट आई है। हालांकि, इस घटना पर कंपनी की ओर से अभी तक कोई अधिकृत सफाई नहीं दी गई है।
बता दें कि बीते सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका ने एमडीएच मसालों की जांच करवाई, जिसमें टायफायड वाले बैक्टीरिया साल्मोनेला पाया गया, तभी अमेरिका ने ऑर्डर के सभी शिपमेंट रिजेक्ट कर दिए। एमडीएच मसालों का निर्यात लगभग 150 देशों में होता है, इससे उनकी विश्वसनीयता पर गहरा धक्का लगेगा।

अन्य समाचार