मुख्यपृष्ठसमाचारयूपी आने वाले सावधान!... पड़ रही कड़ाके की सर्दी... सहारनपुर से पीलीभीत...

यूपी आने वाले सावधान!… पड़ रही कड़ाके की सर्दी… सहारनपुर से पीलीभीत तक ‘कोल्ड डे’ अलर्ट

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। पिछले दिनों हुई बारिश और शीतलहर की वजह से गलन और बढ़ गई है। गर्म प्रदेशों से यूपी खास कर अयोध्या आने वाले लोग गर्म कपड़ों और यूपी का मौसम पता करके आएं। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज कोहरा परेशान करेगा और पश्चिमी यूपी में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दो दिनों में पारा और गिरेगा। वाराणसी से नोएडा तक लोगों का सर्दी की वजह से बुरा हाल है। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन तेज हवाओं के चलते मौसम में इस दौरान गलन बहुत बढ़ गई है। कई जगहों पर कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं और कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, प्रदेश में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम शुष्क ही रहेगा और फिलहाल कोहरे से भी राहत के आसार नहीं हैं। यूपी में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। अगले 48 घटों के दौरान न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई गई है। यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, कुशीनगर में आज अत्यधिक ठंडा रहा।
मौसम विभाग आज मेरठ, भीमनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बांदा, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ में हल्के से मध्यम कोहरा रहने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ का 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य समाचार