मुख्यपृष्ठनए समाचारघाटकोपर होर्डिंग मामले में बड़ा खुलासा ... आईपीएस की पत्नी का नाम...

घाटकोपर होर्डिंग मामले में बड़ा खुलासा … आईपीएस की पत्नी का नाम आया सामने! … १७ लोगों की हुई थी मौत

सामना संवाददाता / मुंबई
घाटकोपर होर्डिंग मामले में एसआईटी की जांच में कई अहम खुलासे सामने आए हैं। घटना के लिए जिम्मेदार कंपनी से एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी द्वारा पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, इस जांच में उस आईपीएस अधिकारी की पत्नी का एक व्यावसायिक सहयोगी भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग गिरने के दौरान उसके नीचे दबकर १७ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पाया है कि होर्डिंग के स्वामित्व वाली कंपनी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने २०२१ और २०२२ के बीच ३९ लेन-देन के माध्यम से १० अलग-अलग बैंक खातों में ४६.५ लाख रुपए भेजे हैं और सारा पैसा कथित तौर पर अरशद खान नामक एक व्यक्ति द्वारा लिया गया था। यह अरशद नामक व्यक्ति आईपीएस अधिकारी की पत्नी की कंपनी में पार्टनर है। कंपनी के रिकॉर्ड तक पहुंचने के बाद स्पष्ट हुआ कि अरशद खान, आईपीएस अधिकारी की पत्नी सुमन्ना के साथ महपारा गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सह-निदेशक है। यह आईपीएस अधिकारी उस समय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रमुख पद पर तैनात था। साथ ही उस अधिकारी पर आरोप है कि उसने टेंडर जारी किए बिना होर्डिंग को अधिकृत किया था। रिकॉर्ड यह भी दिखाता है कि दोनों को २८ जून, २०२२ को कंपनी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि ईगो मीडिया द्वारा उन लोगों के बैंक खातों में पैसा भेजा गया, जो कथित तौर पर कंपनी से जुड़े नहीं थे, जिसके आधार पर एसआईटी अरशद खान तक पहुंची थी, जिसका बयान जल्द ही दर्ज किया जाएगा। सूत्रों ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में ईगो मीडिया द्वारा किए गए भुगतानों की जांच करने पर एसआईटी को ३९ लेन-देन मिले, जिनमें कुल ४६.५ लाख रुपए ऐसे लोगों को दिए गए, जिनका कंपनी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं था।

अन्य समाचार