मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की लापरवाही ने ली १८ जानें! ...उन्नाव सड़क हादसे पर अखिलेश...

भाजपा की लापरवाही ने ली १८ जानें! …उन्नाव सड़क हादसे पर अखिलेश का आरोप

– योगी सरकार पर उठाए सवाल
सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने हादसे में हुई मौतों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कई सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर पार्किंग व्यवस्था सीसीटीवी की निगरानी, नियमित पेट्रोलिंग, एंबुलेंस सर्विस से लेकर टोर्इंग व्यवस्था तक को लेकर सवाल उठाए और सरकार से इन तमाम बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, `लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में १८ लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है। ये जांच का विषय है कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था। सीसीटीवी के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक वैâसे हुई? क्या सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे? हाईवे पुलिस कहां थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी? इस हादसे के बाद हाईवे एंबुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही? यदि गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची?
२०२३ में सड़क हादसे ने निगली ३२,९०७ लोगों की जिंदगी
देश में वाहनों में पीछे से टक्‍कर की वजह से हादसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, साल २०२२ में ८७,३६८ सड़क हादसे हुए हैं। इनमें २८,७१२ लोगों की मौत और ८१,८०० लोग घायल हुए हैं। वहीं, साल २०२३ में ९८,६६८ सड़क हादसे हुए हैं, इनमें ३२,९०७ मौत और ९५,२४१ लोग घायल हुए हैं। इस तरह एक साल में ११ हजार से अधिक पीछे से टक्‍कर की वजह से घटनाएं ज्‍यादा हुई हैं।

अन्य समाचार