मुख्यपृष्ठनए समाचार८०० फीसदी बढ़ा काला धन ... मुख्य चुनाव आयुक्त की स्वीकारोक्ति

८०० फीसदी बढ़ा काला धन … मुख्य चुनाव आयुक्त की स्वीकारोक्ति

सामना संवाददाता / मुंबई
साल २०२२-२३ के चुनावों में ११ राज्यों में नकदी जप्ती के प्रमाण पांच साल पहले के मुकाबले ८०० फीसदी से भी अधिक काला धन बढ़े हैं। इस अवधि में ३,४०० करोड़ रुपए जप्त किए गए हैं। इसके साथ ही क्रियान्वयन एजेंसियों को अवैध तरीके से पैसे, ड्रग्स और मुफ्त सामानों के वितरण पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस तरह की स्वीकारोक्ति मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल होनेवाले काले धन चिंता का विषय है। आम चुनावों में अपराध, भ्रामक खबरें और आचार संहिता का भंग जैसी चुनौतियां हैं। हालांकि, इस बार काले धन पर कड़क वॉच रहेगा। साथ ही दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी।
क्रियान्वयन एजेंसियों को ये हैं निर्देश
शराब, नकद राशि, प्रैबीज, ड्रग्स पर नजर रखना।
मुफ्त सामानों के अवैध तरीके से वितरण पर कारवाई करना।
अवैध तरीके से ऑनलाइन नकद हस्तांतरण पर कड़ी नजर रखना।
सूर्यास्त के बाद बैंकों के वाहनों में नकदी ले जाने पर कार्रवाई।
बिना अनुसूचित वाले चार्टर्ड फ्लाइट की देख-रेख और जांच।

अन्य समाचार