मुख्यपृष्ठनए समाचारबिजली विभाग की लापरवही से पोल में करंट उतरने से बच्चे की...

बिजली विभाग की लापरवही से पोल में करंट उतरने से बच्चे की मौत

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के फाजिलनगर में बिजली के पोल में करंट उतरने से बुधवार को एक बच्चे की मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज गांव वाले शव लेकर बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। लोगों का तेवर देख कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर भाग निकले। करीब एक घंटे तक नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके चलते एक घंटे तक आपूर्ति ठप रही।

मिली जानकारी के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अशोक खरवार का छह वर्षीय बेटा कार्तिक हमउम्र बच्चों के साथ खेल रहा था। बिजली के पोल में करंट उतरने के कारण उसकी चपेट में आने से कार्तिक अचेत हो गया। परिजन उन्हें फाजिलनगर सीएचसी ले गए,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नाराज गांव वाले सीएचसी से शव लेकर बिजली उपकेंद्र पहुंचे और बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। लोगों को देख उपकेंद्र पर मौजूद एसएसओ, लाइनमैन, जेई भाग गए। एक घंटे तक उपकेंद्र पर लोगों ने प्रदर्शन और हंगामा किया। मौके पर चौकी प्रभारी रविभूषण राय पहुंचे और नाराज लोगों से बात किया। लोगों ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज करने का आश्वासन दिया तो लोग शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिन में दो से तीन बजे तक 50 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया कि पोल में करंट उतरने से बच्चे की मौत हो गई। नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया।

अन्य समाचार

रास्ता

जिंदगी