मुख्यपृष्ठग्लैमरदेशी ‘अंग्रेज’ से सांठ-गांठ

देशी ‘अंग्रेज’ से सांठ-गांठ

नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों सुर्खियों में है। संजय लीला भंसाली वैसे भी जब कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो ऐसा लगता है वो स्क्रीन पर कोई पेंटिंग कर रहे हैं। हीरामंडी में आजादी काल के तवायफों की कहानी है, जिसकी मुखिया बनी हैं मनीषा कोईराला। हालांकि, इस सीरीज में अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं पर महफिल तो मल्लिकाजान मनीषा लूट ले गई हैं। अब बिग बॉस को पता चला है कि हाल ही में मनीषा ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के आवास १०, डाउनिंग स्ट्रीट पर अपनी हीरामंडी की महफिल सजा दी। हीरामंडी में ऐसे तवायफों की कहानी है, जो नवाबों की हसरतें तो पूरी करती ही थीं, इसके साथ ही उनमें से कुछ ने अंग्रेजों के खिलाफ संग्राम भी छेड़ दिया था। अब आज के अंग्रेज वैâसे भी हों पर अपने खिलाफ की कहानी तो उन्हें ऊपर से हजम नहीं ही होगी। पर वक्त का पहिया घूमता है और आज ब्रिटेन का पीएम एक हिंदुस्थानी मूल का शख्स है तो वहां भी हीरामंडी की महफिल सजने में किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। अब सुनक और मल्लिकाजान के बीच इस दौरान क्या गुंटर गूं हुई, फिलहाल तो यह पर्दे के पीछे है पर धीरज रखें, बिग बॉस आपके सामने जल्द ही इसका खुलासा भी कर ही देंगे।

अन्य समाचार

रास्ता

जिंदगी