मुख्यपृष्ठनए समाचारअग्निवीर वीर रद्द करने का कांग्रेस ने बढ़ाया दबाव! ...योजना में बदलाव...

अग्निवीर वीर रद्द करने का कांग्रेस ने बढ़ाया दबाव! …योजना में बदलाव मंजूर नहीं

५ बड़े सुधार लाने की है खबर
सामना संवादददाता / नई दिल्ली
अग्निवीर योजना में केंद्र सरकार बदलाव कर सकती है। खबर आ रही है कि सरकार ५ बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है। मगर कांग्रेस का कहना है कि योजना में कोई बदलाव उसे मंजूर नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को रद्द करने का दबाव बढ़ा दिया है।
अग्निवीर मामले में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल कहा, ‘पिछले ३-४ दिनों से कुछ बातें निकलकर सामने आई हैं। पता चला है कि सेना का आंतरिक सर्वे हुआ है जिसमें अग्निवीर योजना में खामियां पाई गर्इं। सर्वे में कहा गया कि योजना की खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’ हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर की नौकरी ४ साल से बढ़ाकर ७ साल की जा सकती है। साथ ही, २५ प्रतिशत की जगह ६०-७० फीसदी जवानों को रिटेन किया जा सकता है। मगर कांग्रेस साफ करना चाहती है कि यह योजना न तो देश के हित में, न सेना के हित में और न ही युवाओं के हित में है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाए और सेना की स्थाई भर्ती फिर से शुरू की जाए।’ दीपेंद्र सिंह हुड्डा का यह बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए सहयोगी जनता दल यूनाइटेड की ओर से अग्निवीर की समीक्षा की मांग उठाई गई है। जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी ने अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की है और जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाएगी। मालूम हो कि सरकार जून २०२२ में सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई थी। इस योजना में साढ़े १७ से २१ वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं को ४ साल के लिए भर्ती का प्रावधान है।

अन्य समाचार