सामना संवाददाता / मुंबई
मौजूदा समय में देश के बड़े सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना को वोट दें, मेरे हाथ मजबूत होंगे। ऐसा कहनेवाले पीएम मोदी पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी को सेक्स स्कैंडल करने वालों का वंशज चलेगा, लेकिन शिवसेना नहीं चलेगी। वे सोलापुर में महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के समर्थन में आयोजित एक विशाल सभा में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बहुत दिनों के बाद सोलापुर आया हूं। अब तक जब भी मैं आया, आपको मालूम है कि किसके लिए आया। लेकिन मैं आज जो कुछ भी कहने आया हूं, वह उनको बताने आया हूं। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे ने बालासाहेब की याद दिलाई, तो बता दें दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। दोनों ने राजनीति और दोस्ती को बीच में नहीं आने दिया। मतभेदों को बिना छिपाए व्यक्त किया और मित्रता भी कायम रखी। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजकल किसी को दोस्त कहना हो तो अपनी पीठ का ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि आजकल के दोस्त पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेनाप्रमुख उन्हें कमलाबाई कहकर बुलाते थे। कमलाबाई के एक नेता नरेंद्र मोदी आजकल खूब दौरा कर रहे हैं। अब वे हर जगह घूम रहे हैं और लोगों को भी परेशान कर रहे हैं। वे लोगों की कोहनी पर गुड़ लगा रहे हैं। २०१४, २०१९ में उन्होंने लोगों की कोहनी में गुड़ लगाया और अब २०२४ में भी वही कर रहे हैं।
उन्होंने अब शिवसेना को नकली सेना कहा है। मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सार्वजनिक मांग है कि आप कल भवानी माता के मंदिर में दर्शन करके आएं। जय भवानी माता का नारा देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भवानी माता का दर्शन करो और भवानी माता की स्तुति करो। अगर आप भवानी माता की जय नहीं बोलेंगे तो हम समझेंगे कि आपके मन में महाराष्ट्र, भवानी माता के बारे में सम्मान नहीं है। और यदि आप बोलते हो तो आपके नौकर चुनाव आयोग हमारे शिवसेना के गीत में ‘जय भवानी’ शब्द पर आपत्ति को हटाएं। अगर केस दर्ज करना है तो उद्धव ठाकरे के साथ साथ नरेंद्र मोदी पर भी केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब आप चाहें जय भवानी कहें या न कहें, महाराष्ट्र आपके जवाब का इंतजार कर रहा है।