मुख्यपृष्ठनए समाचारदाऊद के दोस्त की २०० करोड़ की शादी ... नाचकर फंसे १५ स्टार

दाऊद के दोस्त की २०० करोड़ की शादी … नाचकर फंसे १५ स्टार

• स्टार खोलेंगे हवाला का राज
सामना संवाददाता / मुंबई
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दोस्तों में शामिल महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की दुबई में शादी रखी गई थी। इस शादी में २०० करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए गए। इस शादी में नाचने पहुंचे स्टार बुरी तरह फंस गए हैं। इस शादी में नाचने पहुंचे स्टार ने हवाला के माध्यम से पैसे लिए थे। इसके लिए पिछले सप्ताह बॉलीवुड हस्तियों के मैनेजरों के यहां छापेमारी करते हुए ढाई करोड़ की नकदी जब्त की थी। अब ईडी ने १५ से अधिक बॉलीवुड स्टार की सूची बनाई है, जिन्हें ईडी कार्यालय में हाजिर होने का समन भेजा गया है।
बता दें कि फरवरी २०२३ में दुबई में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया था। इसके बदले इन स्टार को हवाला के माध्यम से पैसे पहुंचाए गए। इन सभी स्टार के मैनेजरों ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से नकद भुगतान प्राप्त किया और १० प्रतिशत राशि अपने कमीशन के रूप में रखी। बाकी धनराशि मशहूर हस्तियों को सौंप दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने खुलासा किया कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने मशहूर हस्तियों के रहने, फ्लाइट टिकट सहित अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था की थी। इसकी जानकारी ईडी को होने पर पिछले सप्ताह मैनेजरों के यहां छापेमारी कर ढाई करोड़ से अधिक रकम जब्त करते हुए कई अहम कागजात भी बरामद किए, जिसके बाद ईडी ने १५ से अधिक स्टार की सूची तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक, इन्हें समन भेजा जा रहा है।
डी-कंपनी का करीबी है चंद्राकर
महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर डी कंपनी का काफी करीबी है और महादेव ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार आरोपी है। फरवरी २०२३ में चंद्राकर ने दुबई में भव्यता से विवाह कार्यक्रम किया था, इसी के साथ महादेव ऐप की सेलिब्रेशन पार्टी भी रखी थी, जहां लगभग २०० करोड़ नकद खर्च किए। इस इवेंट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की और परफॉर्म किया। इन बॉलीवुड हस्तियों को नकद में भुगतान किया गया था और यह नकद भुगतान हवाला के माध्यम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भेजा गया था, जिसने इन मशहूर हस्तियों को इस कार्यक्रम के लिए काम पर रखा था।

अन्य समाचार