मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद हावी ...२० उम्मीदवारों में ९ राजनीतिक...

भाजपा की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद हावी …२० उम्मीदवारों में ९ राजनीतिक परिवार से

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने महाराष्ट्र में २० उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। इन २० उम्मीदवारों में ९ ऐसे उम्मीदवार हैं जो राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं। ऐसे में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि भाजपा में परिवारवाद हावी है। अब तक भाजपा नेता परिवारवाद को लेकर खूब हो-हल्ला करते आए हैं, लेकिन महाराष्ट्र की सूची ने उनकी कलई खोलकर रख दी है। भाजपा उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार और पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे राजनीतिक परिवार से हैं। गोयल लंबे समय से आरएसएस कार्यकर्ता वेद प्रकाश गोयल और चंद्रकांत गोयल के पुत्र हैं। गोयल को अब मुंबई उत्तर से मैदान में उतारा गया है। पंकजा मुंडे को बीड से मैदान में उतारा गया है, वह अपनी बहन प्रीतम मुंडे से कमान संभालेंगी। पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे उन लोगों में शामिल हैं जो अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। भारती पवार, डिंडोरी की मौजूदा सांसद, २०१९ के लोकसभा चुनाव में अपने पिता हरिश्चंद्र चव्हाण के बाद नेतृत्व की दूसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद सुजय विखे-पाटील को नगर से बरकरार रखा है, जो भाजपा नेता और राज्य मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील के बेटे हैं और रक्षा खडसे, जिनके ससुर, एकनाथ खडसे, रावेर से शरद पवार की राकांपा से एमएलसी हैं। नंदुरबार से दो बार सांसद रहीं हिना गावित मंत्री विजयकुमार गावित की बेटी हैं। पूर्व शिवसेना सांसद, हिंदूराव नाइक-निंबालकर के बेटे रणजीत-सिन्हा नाईक-निंबालकर को फिर से माढ़ा सीट से मैदान में उतारा गया है। अकोला के सांसद संजय धोत्रे के बेटे अनूप धोत्रे विदर्भ क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ेंगे। सांगली से सांसद संजयकाका पाटिल के चाचा दिनकरराव पाटिल तासगांव-कवठे महांकाल सीट से तीन बार विधायक हैं।

किसका टिकट कटा?
भाजपा ने जिनको टिकट नहीं दिया है, इसमें मुख्य रूप से उत्तर मुंबई से सांसद गोपाल शेट्टी का नाम शामिल है। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बीड से पंकजा मुंडे को टिकट देने के बाद उनकी बहन प्रीतम मुंडे का टिकट काट दिया गया है, वहीं उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने विधायक मिहिर कोटेचा को टिकट देकर मनोज कोटक को झटका दिया है। भाजपा ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटील की जगह स्मिता वाघ को टिकट दिया है, वहीं अकोला से सांसद संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे को टिकट दिया गया है।

अन्य समाचार