मुख्यपृष्ठअपराधमाफिया मुख्तार के खास गुर्गे मेहरुद्दीन पर गाजीपुर पुलिस का सोनभद्र में...

माफिया मुख्तार के खास गुर्गे मेहरुद्दीन पर गाजीपुर पुलिस का सोनभद्र में बड़ी कार्रवाई… एक करोड़ रुपए की संपत्ति हुई कुर्क

उमेश गुप्ता / वाराणसी

आईएस- 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे की एक करोड़ की संपत्ति यूपी पुलिस ने कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गाजीपुर पुलिस ने सोनभद्र में की। यह संपत्ति नन्हे ने अपने भांजे शाहिद रजा के नाम मिल्लत नगर फनहरा, ओबरा सोनभद्र में ले रखी थी। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस संबंध में एसपी गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चिह्नित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 13 सितंबर को गाजीपुर पुलिस द्वारा डीएम गाजीपुर को प्रेषित आख्या के क्रम दिए गए 18 अक्टूबर के आदेश के क्रम गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुख्तार के खास गुर्गे मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे खां निवासी फतेहपुर अटवा ने अपने भांजे शाहिद रजा के नाम पर 10/35 मिल्लतनगर फनहरा, ओबरा सोनभद्र की अचल बेनामी संपत्ति को गुरुवार को कुर्क किया गई, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रिया-कलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान के नाम पर क्रय किया गया था।
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर 2011 को अपने मेहरुद्दीन ने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान निवासी ग्राम फतेहपुर अटवा, तहसील सदर जनपद गाजीपुर हाल पता 10/35 मिल्लतनगर फनहरा, ओबरा सोनभद्र के नाम से मीजा महेंद्र परगनाव तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में आराजी नंबर 429 रकबा 0.5510 हेक्टेयर में 1/6 भाग 0.0918 हेक्टेयर, आराजी नंबर 402 रकबा 0.1230 हेक्टेयर व आराजी नंबर-404 रकबा 0.1170 हेक्टेयर में कुल 02 गाटा संपूर्ण रकबा 0.2400 हेक्टेयर का 1/6 यानि 0.0400 हेक्टेयर क्रय किया गया।

अन्य समाचार