मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर में पालिका के टैक्सी स्टैंड सड़कों पर हो रही अवैध वसूली

सुल्तानपुर में पालिका के टैक्सी स्टैंड सड़कों पर हो रही अवैध वसूली

-व्यापार मंडल नाराज,सीएम योगी से मिलेंगे व्यापारी नेता

विक्रम सिंह, सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले में सड़कों पर अवैध टैक्सी स्टैंड स्थापित कर लोडिंग-अनलोडिंग व पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में व्यापारियों ने आवाज बुलंद की है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इसे शासनादेश का सीधा उल्लंघन मानकर सीएम योगी से कार्रवाई की मांग कर डाली है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने गुरुवार को सहयोगी नेताओं अनूप श्रीवास्तव, श्रीपति आदि के साथ सुल्तानपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में केवल नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की अवहेलना कर रही है। पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पालिका के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही है और जिम्मेदार चुप हैं। शासनादेश के विरुद्ध की जा रही अवैध वसूली तत्काल बंद ना हुई तो सैकड़ों व्यापारी मुख्यमंत्री के आवास पर मिलने जाएंगे।
अधिशासी अधिकारी को दिए गए मांग पत्र में लिखा गया है कि पूरे प्रदेश के लिए 25 अगस्त, 2021 को जारी शासनादेश के क्रम में सड़क से टैक्सी स्टैंड, पार्किंग स्थल हटा दिए गए, लेकिन जनपद सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद की तरफ से पीडब्ल्यूडी की सड़कों, नेशनल हाईवे पर ठेका देकर वसूली कराई जा रही है, जबकि शासनादेश में स्पष्ट लिखा गया है कि सड़क के किनारे कहीं भी कोई टैक्सी स्टैंड या पार्किंग स्थल नहीं रहेगा। पार्किंग स्थल वही बनाया जा सकता है, जहां नगर पालिका की अपनी जमीन हो तथा उस पर पेयजल शौचालय, छाया के लिए सेड वाहनों को खड़ा होने के लिए सेड होना अनिवार्य है, लेकिन आप द्वारा इस प्रकार की किसी भी स्थल पर व्यवस्था नहीं की गई है। जारी शासनादेश में यहां तक लिखा है कि यदि पूर्व में इस प्रकार की कोई व्यवस्था बनाई गई थी तो उसे निरस्त माना जाएगा। प्रदेश मंत्री श्रीपति ने कहा कि हम किसी प्रकार की वैध वसूली के विरोधी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में इकलौता जिला सुल्तानपुर है, जहां शासनादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। लोडिंग-अनलोडिंग के नाम पर पूरे नगर में ठेकेदार के आदमी व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं। आए दिन लड़ाई हो रही है। यह पूरी तरह गुंडा शुल्क है। अवैध वसूली तत्काल प्रभाव से बंद करवाई जाय।

अन्य समाचार