मुख्यपृष्ठनए समाचारनिजी अस्पतालों को टक्कर देगा जेजे...5 सालों में काम पूरा करने का...

निजी अस्पतालों को टक्कर देगा जेजे…5 सालों में काम पूरा करने का टार्गेट…अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

सामना संवाददाता / मुंबई

निजी अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पताल जेजे के सभी वॉर्डों को अत्याधुनिक किया जाएगा, जिसका काम पांच सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि निजी अस्पतालों की तरह ही यहां मरीजों को सुविधाएं दिए जाने की कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जेजे अस्पताल में चार वॉर्डों और तीन ऑपरेशन थिएटर को अत्याधुनिक करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। अनुमान है कि इन चारों वॉर्डों में अगले महीने मरीजों को भर्ती करना शुरू कर देंगे। इस बीच अस्पताल के अन्य वॉर्डों के कामों को भी शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के चिल्ड्रेन वॉर्ड, मेडिकल वॉर्ड, तंत्रिका सर्जरी वॉर्ड आदि वॉर्डों के काम किए जा रहे हैं। नवीनीकरण के तहत पूरी तरह से वातानुकूलित वॉर्ड किया जाएगा। इसके साथ ही ३० बेड वॉर्ड क्षमता को बढ़ाकर ४० से ५० किया जाएगा। प्रत्येक बेड के पास ऑक्सीमा आपूर्ति करनेवाले यंत्र होंगे।
आईसीयू में भी बढ़ेगी बेड क्षमता
आईसीयू में भी बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि इसमें आनेवाले मरीजों का उचित उपचार प्रदान करने में मदद किया जा सके। इसके साथ ही आईसीयू मॉड्यूलर विधि में स्थापित किया जाएगा। इसमें सभी मशीनरी को एक स्वतंत्र तरीके से डिजाइन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक बेड के बगल विद्युत प्रणाली के लिए व्यवस्थित किया जाएगा। इन सभी कार्यों को अगले वर्ष पूरा होने की संभावना है।
जिला योजना समिति के तहत स्वीकृत हुई है धनराशि
इस बीच कुछ महीने पहले अस्पताल के कार्डियोलॉजी वॉर्ड को प्रायोगिक आधार पर आधुनिक सुविधाओं और सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था। जेजे अस्पताल के वॉर्डों के नवीनीकरण के लिए जिला योजना समिति के तहत धनराशि स्वीकृत की गई है। इस निधि से एक साल के भीतर अस्पताल के सभी रोगी कक्षों का नवीनीकरण किया जाएगा। जेजे अस्पताल में नवीनीकरण से अस्पताल आनेवाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों को और अधिक लाभ होगा।

अन्य समाचार