मुख्यपृष्ठनए समाचारकेडीएमटी के यात्री अब कर सकेंगे शीत वायु के साथ यात्रा

केडीएमटी के यात्री अब कर सकेंगे शीत वायु के साथ यात्रा

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-डोंबिवली मनपा की परिवहन सेवा में जल्द ही 207 ई बसों का समावेश किया जाएगा। इन ई बसों के चलते न सिर्फ यात्री वातानुकूलित बसों की यात्रा का आनंद ले सकेंगे, बल्कि लगभग कबाड़ हो चुकी बसों से भी यात्रियों को छुटकारा मिलेगा।
बता दें कि शुद्ध हवा योजना के अंतर्गत मनपा को 124 करोड़ रुपयों का अनुदान प्राप्त हुआ है। इसमें से 100 करोड़ रुपए मनपा ने परिवहन सेवा में ई बसें आयात करने के लिए दिए हैं । इस अनुदान से मनपा की परिवहन सेवा को 207 बसें मिलेंगी, जिसमें से पचास फीसदी बसें वातानुकूलित होंगी और पचास फीसदी बसें सामान्य होंगी। अगले सप्ताह दस बसों की पहली खेप परिवहन सेवा को प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद मार्च 2024 में 142 बसें मिलेंगी।2024-25 में 32 व 2025-26 में 33 बसों की अंतिम खेप मिलेगी। इन ई बसों से प्रदूषण कम होगा और साथ ही साथ मनपा की परिवहन सेवा को आर्थिक फायदा भी होगा। मौजूदा समय में केडीएमटी को हर पीछे प्रतिदिन छह से सात लाख रुपयों की आवक होती है। ई बसों के आने से प्रतिदिन आर्थिक आवक 14 लाख तक हो जाएगी। इन ई बसों की मरम्मत की जिम्मेदारी बसों को संचालित करने वाले ठेकेदारों की होगी।

अन्य समाचार