मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनावी अखाड़े में गद्दारों को चटा दो धूल! ... उद्धव ठाकरे का...

चुनावी अखाड़े में गद्दारों को चटा दो धूल! … उद्धव ठाकरे का आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना मर्दों का संगठन हैं। तानाशाही के खिलाफ ताल ठोंककर लड़ते समय रण छोड़कर नामर्द भाग रहे हैं और मजबूत मर्द शिवसेना में आ रहे हैं। चुनाव के अखाड़े में अब महाराष्ट्र के गद्दारों को धूल चटा दो। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल यह आह्वान किया।
मातोश्री निवास स्थान पर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में सांगली के डबल ‘महाराष्ट्र केसरी’ चंद्रहार पाटील ने शिवसेना में प्रवेश किया। उद्धव ठाकरे ने शिवबंधन बांधकर उनका पक्ष में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी छाती आज अभिमान से फूल गई है। यह छाती कितने इंच की हो गई है, यह कहना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस मर्द की छाती देखने के बाद सांगली में ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना के खिलाफ लड़ने की किसी की छाती नहीं होगी। मैं जब छोटा था तब ‘हिंद केसरी’ मारुती माने शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे से मिलने आते थे। ये यादें उद्धव ठाकरे ने इस दौरान बताईं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चंद्रहार को देखकर आज उन दिनों की यादें ताजा हो गर्इं। सांगली लोकसभा के लिए चंद्रहार पाटील इच्छुक हैं। इसे लेकर उद्धव ठाकरे कुछ संकेत दें इस तरह का आग्रह उन्होंने किया था। इस पर जनता द्वारा संकेत देने के बाद आगे क्या संकेत दें। ‘गदा और मशाल केवल मर्द के हाथों में ही शोभा देती है और इसी गदा और मशाल को लेकर हमें सांगली से एक मर्द दिल्ली में भेजना है।’ उद्धव ठाकरे के यह कहते ही ‘अब की बार चंद्रहार’ के नारों और ढोल ताशों की आवाज से ‘मातोश्री’ परिसर गूंज उठा।
इस दौरान उपस्थित चंद्रहार पाटील और उनके समर्थकों से उद्धव ठाकरे ने कहा कि सांगली में प्रचार के लिए जरूर आऊंगा, लेकिन विजयी सभा में बुलाएंगे, इस तरह का वचन दो। उन्होंने कहा कि जीत हासिल करनी ही होगी। उसकी जिम्मेदारी मैंने ली ही है। आप भी जिम्मेदारी लेंगे क्या, उद्धव ठाकरे के यह पूछते ही उपस्थितों ने कहा कि साहेब हमने जिम्मेदारी ले ली। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने चंद्रहार पाटील की सांगली लोकसभा संगठक पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की।

चंद्रहार को कोई नहीं रोक सकता – संजय राऊत
अब तक राजनेताओं और अभिनेताओं का पक्ष प्रवेश बहुत हुआ, लेकिन आज देश के कुश्ती क्षेत्र में महाराष्ट्र के वैभव डबल महाराष्ट्र केसरी चंद्रहार पाटील का शिवसेना में शामिल होना एक जबरदस्त पक्षप्रवेश है। सांगली और आसपास के इलाकों में कुश्ती को लोकप्रिय बनाने वाले चंद्रहार पाटील कुश्ती के क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर हैं। संजय राऊत ने यह भी विश्वास जताया कि चंद्रहार की गदा महाराष्ट्र में शिवसेना की मशाल के साथ अपनी ताकत दिखाए बिना नहीं रहेगी। चंद्रहार को अब कोई नहीं रोक पाएगा।

चुनाव में जीत का नतीजा पहले सांगली से आएगा -चंद्रहार पाटील
किसान के बेटे को शिवसेना द्वारा सांगली लोकसभा की दृष्टि से जो सम्मान दिया गया, उसे लेकर तमाम कुश्ती के पहलवानों की ओर से उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त करता हूं। इस तरह की भावना चंद्रहार पाटील ने व्यक्त की।

अन्य समाचार