मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : प्रतीक्षा नगर बना अवैध पार्किंग का हब

संपादक के नाम पत्र : प्रतीक्षा नगर बना अवैध पार्किंग का हब

प्रतीक्षा नगर में इन दिनों लोग ट्रैफिक जाम से परेशान हैं और इस ट्रैफिक जाम की वजह है सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियां। बता दें कि प्रतीक्षा नगर के माला गार्डन से लेकर बस डिपो तक यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। यहां की बिल्डिंग्स में पार्विंâग की समस्या रहती है, जिसकी वजह से लोग अपनी-अपनी गाड़ियां बाहर निकालकर सड़क पर खड़ी कर देते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से दूसरों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक साथ दोनों तरफ से आनेवाले वाहन आगे नहीं बढ़ पाते हैं, जिससे वे वहीं पर रुक जाते हैं। इस वजह से कई बार काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस बात की शिकायत कई बार की गई है। कई बार ट्रैफिक अधिकारी और कर्मचारी यहां पहुंचे भी हैं, वे लोगों को फाइन भी लगाते हैं, लेकिन उसके बाद भी परिणाम शून्य ही निकलता है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ‘नो पार्विंâग’ का बोर्ड भी यहां लगा दिया गया था। इसके बावजूद लोग अपनी गाड़ियां यहां पार्क करके चले जाते हैं, इससे यहां लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। यहां तक कि १० मिनट का रास्ता तय करने में आधे से पौने घंटे का समय लग जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध पार्विंâग की वजह से यहां के स्थानीय लोगों को कितनी दिक्कतें आती होंगी। लोगों को बहुत देर तक रुकना पड़ता है। हालांकि, इस मामले में स्थानीय लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में तय हुआ था कि रोड के एक ही तरफ गाड़ियां खड़ी होंगी, लेकिन कुछ दिनों तक तो सब सही रहा लेकिन बाद में फिर अवैध पार्विंâग का सिलसिला शुरू हो गया। अब जैसा है वैसा ही चल रहा है और इसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
– महादेव मिश्र, प्रतीक्षा नगर

अन्य समाचार