मुख्यपृष्ठटॉप समाचारगुढी पाडवा पर महाविकास आघाड़ी का महापर्व ... शुभ मुहूर्त पर सीटों...

गुढी पाडवा पर महाविकास आघाड़ी का महापर्व … शुभ मुहूर्त पर सीटों का बंटवारा

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी का गुढी पाडवा कल काफी मीठा रहा। लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला कल संयुक्त पत्रकार परिषद में घोषित कर दिया गया। इसके अनुसार, शिवसेना सर्वाधिक २१ सीटें, कांग्रेस १७, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस १० सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कितनी सीटों पर कौन से घटक दल चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे, इसकी भी जानकारी इस दौरान दी गई। मुंबई में छह में से चार सीटें शिवसेना, जबकि दो सीटें कांग्रेस को दी गई हैं।
मुंबई में शिवसेना के राज्य संपर्क कार्यालय शिवालय में यह पत्रकार परिषद कल गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर आयोजित की गई थी। इस पत्रकार परिषद में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, कांग्रेस के विधान मंडल पक्षनेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील जैसे प्रमुख नेताओं समेत शेकाप के जयंत पाटील, समाजवादी पार्टी के रईस शेख, आम आदमी पार्टी के धनंजय शिंदे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उदय नारकर, कॉमरेड ढवले, समाजवादी गणराज्य पार्टी के कपिल पाटील, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुभाष लांडे आदि नेता उपस्थित थे।
संजय राऊत ने पत्रकार परिषद की शुरुआत करने से पहले शिवालय में सभी का स्वागत किया और गुढी पाडवा की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने उपस्थित नेताओं का परिचय कराया। गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर महाविकास आघाड़ी की संयुक्त पत्रकार परिषद हो रही है और आज का माहौल खुशनुमा है। संजय राऊत ने कहा कि नाना पटोले समेत कांग्रेस नेताओं के चेहरे आनंदित हैं और शरद पवार भी खुश हैं। संजय राऊत ने सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सीटों का आवंटन बहुत हंसी-खुशी और सहजता से किया गया है।

किस सीट पर कौन लड़ेगा
 शिवसेना – दक्षिण मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर, रायगड, मावल, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, नासिक, जलगांव, शिर्डी, परभणी, धाराशिव, बुलढाणा, हातकणंगले, छत्रपति संभाजीनगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम।
 कांग्रेस – उत्तर मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, गडचिरोली चिमूर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, नांदेड, जालना, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक।
 राष्ट्रवादी कांग्रेस – बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, नगर दक्षिण, बीड।

‘कोई मतभेद नहीं है’
महाविकास आघाड़ी में अब ४८ सीटों में से एक भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है। इस दौरान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सभी दलों के बीच आम सहमति है, आज घोषित सीटें अंतिम होंगी। पवार ने महाविकास आघाड़ी की आलोचना करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जवाब दिया। पवार ने कहा कि हमने कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन मोदी ने दिखाया है कि एक गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री कैसा दिखता है।

शिवसेना – २१
कांग्रेस – १७
राष्ट्रवादी – १०

अन्य समाचार