मुख्यपृष्ठनए समाचारमेट्रो ३ के निर्माण कार्य ने तोड़ी व्यापारियों की कमर... मेट्रो ३ और...

मेट्रो ३ के निर्माण कार्य ने तोड़ी व्यापारियों की कमर… मेट्रो ३ और कोविड के कारण ७ सालों से ठप पड़ा है व्यापार

सामना संवाददाता / मुंबई

मेट्रो-३ का काम लंबे समय से चलने के कारण सैकड़ों व्यापारियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो-३ का निर्माण दक्षिण में नेवी नगर से लेकर उत्तर में आरे डिपो तक हो रहा है जो कुल ३३.५ किलोमीटर लंबा है। इसका कम नवंबर २०१७ में शुरू हुआ था। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने काम को सुविधाजनक बनाने के लिए कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाकर सड़कें बंद कर दी हैं, जिससे अगल-बगल की कई दुकानें व व्यवसाय बंद हो गए।  कई दुकानदारों का कहना है कि मेट्रो-३ कार्य के दौरान कई बार ब्लास्ट की वजह से दुकान की दीवारों में दरार आ गई हैं। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई स्थानों पर अवरुद्ध सड़कों पर स्टील डेक लगाए हैं, जिनमें फाउंटेन, बीकेसी और अंधेरी में एमआईडीसी में डीएन रोड शामिल हैं। एमएमआरसीएल के अनुसार, सड़क की बहाली का काम शुरू हो गया है, जिसमें स्टील डेक को हटाने और स्टेशन बॉक्स के पूरा होने के साथ सड़कों को फिर से बनाने के प्रयास जारी हैं।

अन्य समाचार