मुख्यपृष्ठनए समाचारपीएम मोदी के होम टाउन में हिंदू छात्र को नमाज का प्रशिक्षण!...

पीएम मोदी के होम टाउन में हिंदू छात्र को नमाज का प्रशिक्षण! … हिंदू संगठनों का आक्रोश, शिक्षक की कर दी पिटाई

सामना संवाददाता / मुंबई
सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी होने का दम भरनेवाले भाजपाई पीएम नरेंद्र मोदी के होम टाउन अमदाबाद में एक चौंकानेवाली घटना घटी है। यहां के एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के नाम पर हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। यह खबर पैâलते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के शिक्षक की पिटाई भी कर दी।
घटना अमदाबाद के घाटलोदिया इलाके के केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल में हुई है। यह घटना २९ सितंबर की सुबह होने की बात कही जा रही है। इस मामले में स्कूल ने माफी मांगी है। स्कूल प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सभी धर्मों के बारे में जागरूक करना था। किसी भी छात्र को नमाज पढ़ने के लिए बाध्य नहीं किया गया।
घटना के बारे में एक वीडियो स्कूल के फेसबुक पेज पर जारी किया गया था। विवाद को बढ़ता देख बाद में वीडियो हटा दिया गया। वीडियो में प्राइमरी स्कूल का एक छात्र नमाज अदा करता नजर आ रहा था। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने स्कूल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इसी बीच उसने एक टीचर की बुरी तरह कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि त्योहारों से पहले छात्रों को विभिन्न धर्मों से परिचित कराना स्कूल की परंपरा है। इसी के चलते हमने इस त्योहार के बारे में जानकारी देने के लिए ईद से जुड़ा एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था। हमने किसी भी छात्र को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया था। बताया गया कि यह एक गतिविधि थी, जिसके लिए बच्चों के माता-पिता से अनुमति ली गई थी।

अन्य समाचार