मुख्यपृष्ठनए समाचारहमारी है उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट ...चुनाव ‘अयोग्य’ ने हमारे प्रत्याशी को हराया...

हमारी है उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट …चुनाव ‘अयोग्य’ ने हमारे प्रत्याशी को हराया …आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के नतीजे और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चर्चा चल रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने इस अहम मुद्दे पर कहा कि एलन मस्क ने भी इस संबंध में बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई-उत्तर पश्चिम सीट इस समय देशभर में चर्चा में है, क्योंकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने उस सीट से चुनाव लड़ा और वास्तव में जीत हासिल की, लेकिन चुनाव आयोग ने गड़बड़ी कर उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया। मुंबई-उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामों को लेकर शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने शिवसेना भवन में एक प्रेस कॉन्प्रâेंस की। इस मौके पर शिवसेना नेता, उपनेता समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर चुनाव आयोग और उसके कामकाज के तरीकों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पूरी तरह से समझौता आयोग बन गया है। आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग मतगणना केंद्र पर हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए अमोल कीर्तिकर के नतीजे के संबंध में संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करे। उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले तीन दिनों में चुनाव आयोग कार्रवाई करे, अन्यथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

पहले कहा गया कि वे एक वोट से जीते हैं और कुछ देर बाद कहा गया कि वे ६०० वोटों से जीते हैं तो जो सीट हमने जीती थी उसे हम वैâसे हार गए? आयोग ने समझौता कर अंतत: अमोल कीर्तिकर को पराजित घोषित कर दिया। ५ जून के बाद से कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। खबरे हैं कि हम इन सभी मुद्दों को लेकर कोर्ट जा रहे हैं, क्योंकि असल में हमने ये सीट जीत ली है। यह सीट हमारी है। -आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख

अन्य समाचार