मुख्यपृष्ठनए समाचारपंचनामा : एनडीए ३.० आई महंगाई लाई ...सब्जी से लेकर अनाज हुआ...

पंचनामा : एनडीए ३.० आई महंगाई लाई …सब्जी से लेकर अनाज हुआ महंगा

जनता बोली- क्या यही हैं अच्छे दिन?

पंकज तिवारी

हिंदुस्थान में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है, जिसे ३.० का नाम दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार, एनडीए के तीसरी बार सरकार बनाने के बाद महंगाई में भी इजाफा हुआ है। इस महंगाई से लोअर क्लास हो या मिडिल क्लास सभी परेशान नजर आ रहे हैं। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस समय देश में आटे का औसत रिटेल भाव ३६ रुपए प्रति किलोग्राम है जो पिछले साल के औसत रेट से काफी ज्यादा है। वहीं प्याज के बाद अब आटा महंगा होने के आसार नजर आ रहे हैं। जेब पर बोझ बढ़ने का डर आम जनता को सताने लगा है। अब अगर आटे पर भी बढ़ती महंगाई का करंट लगेगा तो आम लोगों के लिए रोजाना के खर्चों को संभालना मुश्किल हो सकता है। आंकडों के अनुसार, पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में आलू के दाम ६४.०५ प्रतिशत, प्याज के ५८.०५ प्रतिशत और सब्जियों के ३२.४२ प्रतिशत, दालें २१.९५ प्रतिशत, अनाज ९.०१ प्रतिशत और फल ५.८१ प्रतिशत महंगे हुए। दूध के दाम में भी ३.६१ फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।

थोक महंगाई में हुई वृद्धि
सब्जियों, दालों तथा खाने-पीने की दूसरी चीजों की थोक कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर २.६१ प्रतिशत पर पहुंच गई जो सवा साल का उच्चतम स्तर है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार १४ जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर ७.४ प्रतिशत रही। इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई १.२६ प्रतिशत रही थी। वहीं, थोक महंगाई का मई का स्तर फरवरी २०२३ (३.८५ प्रतिशत) के बाद सबसे ज्यादा है। मई में रसोई गैस की थोक कीमत २.४८ फीसदी और पेट्रोल की ०.५१ फीसदी बढ़ी जबकि डीजल में १.०६ प्रतिशत की गिरावट रही।

१६ सालों में सबसे कम हुआ गेहूं का स्टॉक
सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार पिछले १६ सालों में सबसे कम स्तर पर आ गया जबकि अप्रैल २०२४ में ७५ लाख टन हो गया। इसका कारण यह है कि सरकार को आटा मिलों और बिस्कुट बनाने वाली कंपनियों को रिकॉर्ड एक करोड़ टन से ज्यादा गेहूं बेचना पड़ा था। आटा और आटे से बने प्रोडक्ट्स के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ये पैâसला लिया था लेकिन गेहूं फसल का बड़ा हिस्सा वहां खप गया।

नहीं मिलती फसल की लागत
महाराष्ट्र में जो किसान प्याज की खेती करते हैं उन्हें अपनी फसल को खुदरा बाजार में औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। किसानों को अपनी फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है। यह समझना मुश्किल है कि जो खाद्य वस्तुएं अपने यहां जरूरत से अधिक पैदा हो रही हैं, उनकी घरेलू बाजार में खपत बढ़ाने पर जोर देने के बजाय विदेशी वस्तुओं की आवक क्यों बढ़ाई जाती है। खानेपीने की चीजों की कीमतें बढ़ने से आम लोगों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनकी क्रयशक्ति बढ़ाना पहले ही बड़ी चुनौती है, जिस पर महंगाई की मार उनका जीवन दूभर बना देती है। सब्जियों, दालों तथा खाने-पीने की दूसरी चीजों की थोक कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर २.६१ प्रतिशत पर पहुंच गई जो सवा साल का उच्चतम स्तर है। मई में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर ७.४ प्रतिशत रही।

आटा भी महंगा होने की आशंका
एक साल में गेहूं के दाम ८ फीसदी तक बढ़ गए हैं और आने वाले पखवाड़े (१५ दिनों) में इसके भाव में और ७ फीसदी का उछाल देखा जा सकता है। इसके असर से साफ तौर पर आटे के महंगे होने की आशंका है।

अगली बार मोदी की सरकार नहीं
एनडीए की सरकार से पहले महंगाई इतनी ज्यादा नहीं थी। वर्ष २०१४ में मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश कई वर्ष पीछे चला गया है। अगर इसी तरह आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान होती रही तो अगली बार जनता मोदी और भाजपा की उसकी औकात दिखा देगी। इस बार के चुनाव में केवल ट्रेलर दिखा था, अगली बार पूरी पिक्चर दिखाई देगी।
निरंकार यादव, ठाणे

प्रधानमंत्री को देश की नहीं पड़ी
पिछले १० वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार की सारी रणनीतियां फेल रही हैं। बेरोजगारी, महंगाई और अन्य समस्याओं पर लगाम लगाने में मोदी सरकार असफल साबित हुई है। इसी वजह से इस लोकसभा चुनाव में मोदी और भाजपा सरकार को जनता ने अच्छा सबक सिखाया है। प्रधानमंत्री बनते ही मोदी विदेश दौरे पर निकल गए, जबकि हिंदुस्थान की जनता परेशान है।
सुनील ठोंबरे, ठाणे

महंगाई से जीना हुआ मुहाल
महंगाई की वजह से जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करने वालोेंं और सामान्य परिवार का जीना मुहाल हो गया है। सामान्य परिवार के लोग अपनी जरुरतोें को पूरा करने में ही जीवन बिता देते हैं, महंगाई की वजह से वे अपने बच्चों को अच्छे स्कूल व कॉलेजों में एडमिशन भी नहीं करा पाते हैं।
प्रकाश ठाकुर, नागरिक

अन्य समाचार