मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर लोगोंं ने ईंट-पत्थर से...

सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर लोगोंं ने ईंट-पत्थर से किया हमला

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही गांव के धनहा टोले पर करीब तीन कट्ठा ग्रामसभा की जमीन में कुछ लोगों ने पूस का घर बना लिया था, जबकि उक्त जमीन पानी की टंकी के लिए शासन की तरफ से प्रस्तावित थी। प्रशासन ने इस जमीन से अतिक्रमण खाली करा दिया था। ठेकेदार ने पानी की टंकी का निर्माण भी शुरू कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अतिक्रमणकारी जमीन को अपना बताते हुए निर्माण कार्य रोकने लगे। नहीं मानने पर नाराज लोगों ने ठेकेदार के चालक नवरत्न की पिटाई कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर को ईंट और डंडे से मारकर तोड़ दिए। बुधवार की सुबह प्रधान बलवंत मल्ल निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे तो लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। उक्त मामले की सूचना पर सुबह नौ बजे जटहां बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो नाराज लोगों ने मकान की छतों से पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस को जब लोगों ने भगा दिया। पुलिस ने मौके से रामेश्वर कुशवाहा, हरी और अंजली को गिरफ्तार कर लिया।
हालात ये हैं कि पानी के टंकी का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। पुलिस ने प्रधान बलवंत मल्ल और ठेकेदार के चालक नवरत्न की तहरीर पर जयकिशुन कुशवाहा, चंद्रदेव, अंजली, चंद्रदेव की पत्नी, जयकिशुन की पत्नी, हरी और रामेश्वर पर मारपीट, सरकारी कार्य में बांधा डालने व तोड़-फोड़ का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजकुमार बरवार ने बताया कि विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस गई थी। वहां जाते ही एक पक्ष के कुछ लोग ईंट-पत्थर पुलिसकर्मियों पर चलाने लगे, लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ। मौके से तीन लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

अन्य समाचार