मुख्यपृष्ठसमाचार'धोपाप'‌ में दिवाली मनाने की तैयारी... जलेंगे ५१,००० दीप... दुल्हन सी सजेगी...

‘धोपाप’‌ में दिवाली मनाने की तैयारी… जलेंगे ५१,००० दीप… दुल्हन सी सजेगी कुशनगरी

– राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां

– मेनका गांधी भी धोपाप में मनाएंगी दीवाली

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन २२ जनवरी को कुशनगरी (सुल्तानपुर) दुल्हन की तरह सजेगी। रामायणकालीन ‘धोपाप धाम’ पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। यहां ५१,००० दीप जलाए जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
अयोध्या से करीब ८० किमी दूरी पर स्थित भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की बसाई नगरी में आदिगंगा गोमती के किनारे स्थित है ‘धोपाप’ धाम। मान्यता है कि श्रीराम ने रावणवध के बाद ब्रह्मदोष मुक्ति के लिए ऋषियों-मुनियों की सलाह पर आदि गंगा गोमती नदी में इसी तट पर स्नान किया था‌ और ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। जिस घाट पर श्रीराम ने स्नान किया था, उसे ‘रामघाट’ के नाम से जाना जाता है। इस धार्मिक स्थल पर २२ जनवरी को दीपोत्सव के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ, एलईडी के माध्यम से प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण, लोक कलाकार मनोज श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन होगा। सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार कैंप कर स्थानीय प्रधानों शुभम सोनकर, संजय सिंह, रमाकांत तिवारी, सुरेन्द्र पाल, प्रसून पांडेय, राजू सिंह एवं एसपीओ नवीन मिश्रा आदि के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं लंभुआ, कूरेभार, पीपी कमैचा व कादीपुर के खंड विकास अधिकारी भी यहां पर कैंप कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि धोपाप धाम जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण, दो हाईमास्ट लाइट, रामघाट जाने के लिए ३०० मीटर सीसी सड़क व पुलिया का निर्माण, गोमती किनारे स्थित जमीन के समतलीकरण व मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

अन्य समाचार