मुख्यपृष्ठनए समाचारभगवान भरोसे रेलवे...ड्यूटी पूरी हुई तो मालगाड़ी छोड़ चलते बने चालक!.. लूप...

भगवान भरोसे रेलवे…ड्यूटी पूरी हुई तो मालगाड़ी छोड़ चलते बने चालक!.. लूप लाइन से निकल गईं १५ ट्रेनें

सामना संवाददाता / लखनऊ

रेलवे कर्मचारियों के प्रति केंद्र सरकार के रवैए को लेकर कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। रेल कर्मचारी संगठन के लोगों ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का जमकर विरोध किया है। रेलवे में कांट्रेक्ट पद्धति को लेकर नाराज कर्मचारी अब अलग-अलग तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दूसरी तरह कम कर्मचारी होने से उनपर मानसिक दबाव भी अधिक बढ़ रहा है। हालात यह है कि वे रेलवे को राम भरोसे छोड़ देने पर आमादा हो गए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की एक घटना ने ये बात साबित कर दिखाई है कि भारतीय रेलवे अब भगवान भरोसे ही है। घटना यूपी के उन्नाव जिले की है, जहां एक रेलवे कर्मचारी जो ड्राइवर है, अपनी ड्यूटी से अतिरिक्त एक घंटा भी काम न करते हुए ट्रेन को बीच में ही छोड़कर चल दिया। जिसके चलते रेलवे में कामकाज को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। रेलवे को लोग अब राम भरोसे बता रहे हैं।
बता दें कि रेलवे विभाग का ऐसा अचंभित करनेवाला मामला सामने आया है। जहां ट्रेन चालक और गार्ड दोनों अपनी ड्यूटी खत्म होते ही अपने घर को चल दिए। जबकि ट्रेन बीच में ही खड़ी रही। उन्नाव स्थित गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी को खड़ा करके ट्रेन चालक और गार्ड चले गए। जबकि शिफ्ट खत्म करते समय ड्राइवर ने मालगाड़ी के पहिए पर बट लगाकर रोक दिया था। इस दौरान वो मालगाड़ी से उतरे और स्टेशन अधीक्षक को अपना मेमो देकर चले गए। हालांकि, गनीमत थी कि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई है। इसी दौरान १५ गाड़ियों को लूप लाइन से निकाला गया है।
इस मामले को लेकर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएस शर्मा ने कहा कि ड्यूटी पूरी होने पर चालक व गार्ड मेमो देकर मालगाड़ी खड़ी कर सकता है। गंगाघाट में मेन ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रही। इसकी जानकारी नहीं मिली है। मामले को लेकर जांच चल रही है।

अन्य समाचार