मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती : अस्पतालों में मौतों के लिए सरकार ही जिम्मेदार

पाठकों की पाती : अस्पतालों में मौतों के लिए सरकार ही जिम्मेदार

महाराष्ट्र की ईडी सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। ‘दोपहर का सामना’ के प्रथम पृष्ठ पर इसी खबर को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे के बयान को प्रकाशित किया गया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में हो रही मौतों के लिए ईडी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर घाती सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है। मेरा भी मानना है कि इस असंवेदनशील सरकार की वजह से ही ये मौतें हो रही हैं। अब सरकार बदलने का समय आ गया है। – रवि शर्मा, विरार

कब बढ़ेगी
रक्तदान सब्सिडी?
‘दोपहर का सामना’ ने एक ऐसी खबर को प्रकाशित किया है, जो समाज सेवा करनेवालों से जुड़ी हुई है। ३ अक्टूबर को पेज ४ पर ‘रक्तदान सब्सिडी में कोई बढ़ोतरी नहीं!’ इस शीर्षक से एक खबर छपी है, जिसमें बताया गया है कि इस सरकार की वजह से ब्लड डोनर को केवल चाय और दो बिस्कुट दिया जाता है। हालांकि, ब्लड डोनरों के भरोसे पूरे राज्य में रक्तदान आंदोलन खड़ा हुआ, जो अब एक वटवृक्ष के रूप में परिवर्तित हो गया है। लोग खुद ही आगे आकर ब्लड डोनेट करने लगे हैं, जिस कारण स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन इन रक्तदाताओं के प्रति ईडी सरकार की नीयत खराब है, क्योंकि उन्हें ब्लड डोनेशन के बाद केवल १० रुपए की आधी चाय और दो बिस्कुट दिए जाते हैं, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। – विवेक गुप्ता, बांद्रा

अन्य समाचार