मुख्यपृष्ठनए समाचारराम मंदिर के नाम पर २ हजार करोड़ का घोटाला! ...घोटाले में...

राम मंदिर के नाम पर २ हजार करोड़ का घोटाला! …घोटाले में भाजपा नेता शामिल

सस्ती जमीन खरीदकर राम मंदिर ट्रस्ट को १० गुनी कीमत पर बेची गई
शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत का सनसनीखेज खुलासा
सामना संवाददाता / मुंबई
अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर करीब दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हैं। सस्ती जमीन खरीदकर दस गुनी कीमत पर राम मंदिर ट्रस्ट को बेची गई। भाजपा नेता किसे नंगा करने की धमकी दे रहे हैं, जबकि वे खुद ही नंगे हो गए हैं। इस तरह का सनसनीखेज खुलासा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया है। संजय राऊत ने यह खुलासा नासिक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और अजीत पवार पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी को हम कह रहे हैं कि अजीत पवार और हसन मुश्रीफ जैसे भ्रष्टाचार के आरोप वाले लोगों पर कार्रवाई करिए। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की चिल्लाहट खोखली है। देश के सभी भ्रष्टाचारियों को जांघ पर लेकर मोदी भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। अजीत पवार की ख्याति इस समय तो धमकी देने वाले बहादुरों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में धमकियां दे रहे हैं। संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि वे धमकियां देने का ही काम करें, वैचारिक वक्तव्य उन्हें शोभा नहीं देता है।
भाजपा और मोदी के खिलाफ भारी रोष
संजय राऊत ने कहा कि देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचंड रोष है। साल २०१४ में नरेंद्र मोदी के लिए जो माहौल था, वैसा माहौल आज देश में राहुल गांधी के लिए दिख रहा है। जनता देश में राहुल गांधी का नेतृत्व चाहती है। उनकी सभाओं को जनता का जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है। प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का पैâसला यानी आंखों में धूल फेंकना और धोखा देना है। इस पैâसले का पहला उद्देश्य असल में गुजरात के प्याज उत्पादकों को लाभ पहुंचाना है। गुजरात के प्याज उत्पादक, ठेकेदार दलालों को इससे लाभ होगा। महाराष्ट्र के किसानों को इसका कोई भी लाभ नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि जिन देशों के लिए निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया गया, वे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन जैसे छोटे देश हैं।

नसीम खान की उम्मीदवारी कांग्रेस का अंदरुनी मामला
संजय राऊत ने कहा कि नसीम खान मुंबई में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। हमारा उनके साथ अच्छा संबंध है। वे चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक भी थे। इसे लेकर उनसे हमारी चर्चा हो रही थी। नसीम खान को टिकट नहीं मिलना चाहिए, यह हमने कभी नहीं कहा। यह कांग्रेस पार्टी का पैâसला है। महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के हिस्से में आई सीटों पर उन्होंने अपने प्रत्याशी चुने हैं। कांग्रेस को अभी भी लग रहा होगा कि नसीम खान को टिकट दिया जाना चाहिए तो यह उनका अंदरुनी मामला है। महाविकास आघाड़ी के धर्म का हम पालन करेंगे और जो भी प्रत्याशी होगा, उसे जिताने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

अन्य समाचार