मुख्यपृष्ठग्लैमरशाहरुख का ‘डर’ सुहाना

शाहरुख का ‘डर’ सुहाना

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान २४ साल की हो गई हैं, ऐसे में पापा को ‘डर’ सता रहा है कि वो किसी ऐसे-वैसे को अपना बॉयफ्रेंड न बना ले। इसीलिए अब पापा खान ने सुहाना के भावी बॉयफ्रेंड के लिए कुछ नियम-शर्तें तय कर डाली हैं। वैसे तो हर बाप अपनी बेटी के लिए पजेसिव होता है, पर शाहरुख कुछ ज्यादा ही हैं। सो उन्होंने अपने लाडली को डेट करने वाले के लिए पहली शर्त रखी है कि उसे ये समझना होगा कि सुहाना मेरी (शाहरुख) प्रिसेंस है और उसने मेरी बेटी का दिल नहीं जीता है। उसके पास एक अच्छी नौकरी होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास कोई वकील जरूर होना चाहिए वगैरह-वगैरह…। अब शाहरुख की ये शर्तें देखकर तो यही लगता है कि करोड़पति बाप की करोड़पति बिटिया भला किसी नौकरी करनेवाले इंसान को अपना बॉयफ्रेंड क्यों बनाएगी? और यह वकील का क्या चक्कर है? वैसे बिग बॉस को पता है कि सुहाना ने जब ‘द आर्ची’ में काम किया था तो उसमें एक बड़े औद्योगिक खानदान से जुड़ा एक शख्स उसका को एक्टर था और दोनों की अच्छी केमिस्ट्री की चर्चा भी हुई थी। आज भी दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं और वे किस लेवल पर हैं, इसकी चर्चा बॉलीवुड में होती रहती है। क्या पता आगे चलकर वही हाथ थाम ले। और हां, वह नौकरी नहीं करता बल्कि एक बड़े उद्योगपति घराने से उसका संबंध है। तो फिर किंग खान के सारे नियम-शर्तों की हो गई न ऐसी की तैसी।

अन्य समाचार

रास्ता

जिंदगी