मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे गुट कर रहा है आचार संहिता का उल्लंघन! ...ठाणे में मतदाताओं...

शिंदे गुट कर रहा है आचार संहिता का उल्लंघन! …ठाणे में मतदाताओं को दे रहे योजनाओं का लालच 


भरवाया जा रहा है आवेदन फॉर्म

सामना संवाददाता / ठाणे
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। पांचवें चरण का मतदान २० मई को होगा। ऐसे में उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लालच देना शुरू कर दिया है। ठाणे के सावरकर नगर इलाके में शिंदे गुट के कुछ पदाधिकारियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को विभिन्न योजनाओं का लालच देकर उन योजनाओं के आवेदन भरवाने का काम किया जा रहा रहा है।
 महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को लुभा रहे हैं 
बता दें कि देशभर में १९ अप्रैल से १ जून के बीच लोकसभा चुनाव होंगे। महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे और पांचवें चरण में छह सीटों धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे और मुंबई में २० मई को मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जगह आचार संहिता लागू कर दी गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री के गढ़ ठाणे में शिंदे गुट के पदाधिकारी वागले इस्टेट क्षेत्र के सावरकरनगर में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं। इस क्षेत्र में विशेष रूप से महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाओं के आवेदन भरवाने का कार्य किया जा रहा है।
 शिवसेना ने कसा तंज
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विभाग प्रमुख राजीव शिरोडकर के अनुसार, आज तक कोई भी योजना सफल नहीं हुई लेकिन अब इस तरह का काम सार्वजनिक तौर पर होने लगा है। क्या चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा? नियम सबके लिए समान हैं, लेकिन कुछ लोग नियम तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।
मतदान के लिए विशेष सुविधा
लोकसभा आम चुनाव २०२४ के लिए ८५ वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं और ४० प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विकलांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं कलेक्टर अशोक शिंगारे ने बताया कि यह सुविधा स्वैच्छिक है। ऐसे में इन लोगों को जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से फॉर्म १२(ड) का वितरण किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना कदम ने बताया है कि डाक मतपत्र चाहने वाला मतदाता केवल डाक मतपत्र के माध्यम से ही अपना वोट दर्ज करा सकता है। ऐसा मतदाता मतदान केंद्र पर वोट देने का हकदार नहीं होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घर-घर मतदान दल डाक मतपत्र की सुविधा चाहने वाले मतदाता के घर जाएगा। यदि ऐसा कोई मतदाता इस दौरे के समय अनुपस्थित है, तो टीम अंतिम अवसर के लिए मतदाता के घर का दौरा करेगी। यदि मतदाता दूसरी मुलाकात के समय भी उपस्थित नहीं है, तो ऐसे मतदाता को डाक या मतदान केंद्र पर मतदान करने का मौका नहीं मिलेगा।

 

अन्य समाचार