मुख्यपृष्ठनए समाचारधमकियों से शिवसैनिक नहीं डरते! ...जो भाग गए वो नामर्द और कायर...

धमकियों से शिवसैनिक नहीं डरते! …जो भाग गए वो नामर्द और कायर थे -बारामती में गरजे संजय राऊत

-भाजपा को दी चेतावनी, आपका दल बचा रहेगा क्या?

सामना संवाददाता / मुंबई
इंदापुर में महाविकास आघाड़ी की सभा हुई। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा, गद्दारों और अजीत पवार की अच्छे तरीके से खबर ली। चार महीने के बाद महाराष्ट्र में फडणवीस और देश में मोदी नहीं होंगे, तब ईडी, सीबीआई तंत्र हमारे हाथों में होगा। उस समय आपका दल बचा रहेगा क्या, `इस तरह की चेतावनी भी संजय राऊत ने भाजपा को दी। उन्होंने चेताते हुए कहा कि बारामती में धमकी देने का मामला चल रहा है। हम बारामती को गुजरात नहीं होने देंगे। इस बीच उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों के जाने से महाविकास आघाड़ी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
सांसद संजय राऊत ने कहा कि हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने हमें कहा है कि लोग गर्मी में बैठे होंगे। एक विचार से एक साथ आए हैं। पैर के नीचे से मिट्टी खिसक जाती है, तो वह व्यक्ति दहशत का मार्ग अपनाता है। जब व्यक्ति को पराजय का भय सताने लगता है कि लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे, तब मोदी का मार्ग यानी धमकियां देने का तरीका अपनाता है, जो चल रहा है। यह कायरपना ही है। संजय राऊत ने कहा कि आवाज बदलकर धमकियां देनेवालों से महाराष्ट्र को डर नहीं है। वे बारामती में धमकियां देंगे, लेकिन उन्हें मुंबई और ठाणे में आना है, वो मार्ग हमारा ही है। उन्होंने कहा धमकियां किसे दे रहे हो, शरद पवार के लोगों को अथवा शिवसैनिकों को, ऐसी धमकियों से हम नहीं घबराते हैं। यह मर्दों की सभा है। वे नामर्द, कायर थे, जो भाग गए।
महाराष्ट्र की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई
संजय राऊत ने कहा कि ये बारामती की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की लड़ाई है। यह महाराष्ट्र की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई है। महाविकास आघाड़ी को बारामती में प्रचार की जरूरत नहीं है। सुप्रिया सुले और शरद पवार यहां हैं। हालांकि, मैं उनकी दादागीरी, दमन और धमकियों का जवाब देने आया हूं। हम बारामती को गुजरात नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा प्रयास करेगा तो शिवसेना का भगवा जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
गुजरात से नहीं है कोई झगड़ा
संजय राऊत ने कहा कि हमारा गुजरात से कोई झगड़ा नहीं है। गुजराती व्यापारी, गुजराती जनता मुंबई, महाराष्ट्र और देश में मिलकर काम करते हैं। हालांकि, मौजूदा प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब धमकियों पर उतर आई है, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं हैं।
हम देते हैं चैन के नींद की गारंटी
संजय राऊत ने कहा कि दिल्ली में एक शांत झपकी केवल दो लोगों के लिए है। भविष्य में हमें उन्हें शांति से सोने के लिए गुजरात भेजना चाहिए या हमें उन्हें वहां भेजना चाहिए जहां केजरीवाल और सोरेन को भेजा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम गारंटी देते हैं कि उन्हें वहां चैन की नींद मिलेगी।
श्रीराम नहीं लेने देंगे उन्हें वोट
शिवसेना के प्रयासों से ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना। नरेंद्र मोदी ने वहां शिलान्यास किया। लेकिन स्थिति यह है कि श्रीराम उन्हें वोट नहीं लेने देंगे। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी छोडकर जानेवाले अजीत पवार के जीवन में जनता बाधा डाले बिना नहीं रहेगी।

अन्य समाचार