मुख्यपृष्ठनए समाचारपहली ही बारिश में टांय-टांय फिस्स... माजीवाड़ा उड़ानपुल सहित अन्य सड़कों पर...

पहली ही बारिश में टांय-टांय फिस्स… माजीवाड़ा उड़ानपुल सहित अन्य सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे!

-वाहन चालकों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

सामना संवाददाता / ठाणे

पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं इस बारिश से अब शहर की सड़कों और उड़ानपुलों पर गड्ढे पड़ने की शुरुआत हो गई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वाहनों की गति भी धीमी होने से यातायात जाम की समस्या भी बढ़ गई है। साथ ही वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर रखकर वाहन चलाना पड़ रहा है। इन गड्ढों से दुर्घटनाएं भी होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि बरसात कुछ दिनों से शुरू है। ठाणे महानगपालिका के आंतरिक सड़कों पर अब तक गड्ढे नहीं देखे गए हैं। लेकिन शहर से बाहर जानेवाली सड़कों और उड़ानपुलों पर अभी से गड्ढे पड़ने की शुरुआत हो गई है। मुंबई-नासिक महामार्ग पर स्थित खारेगांव टोल बूथ के समीप सड़कों पर गड्ढे हो गए थे, जिसे भरने का काम तीन दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया था। लेकिन शुक्रवार की रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से माजीवाड़ा-कापुरबावड़ी उड़ानपुल सहित घोड़बंदर रोड पर स्थित सर्विस रोड पर गड्ढे पड़ने लगे हैं। कापुरबावड़ी उड़ानपुल पर चढ़ने के बाद नासिक की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इसके अलावा मुंबई की ओर जानेवाली सड़क पर भी गड्ढे नजर आ रहे हैं। इस मार्ग की भी संबंधित विभाग द्वारा बरसात से पहले मरम्मत कराई गई थी। एक तरफ मैस्टिक भी लगाया गया था। लेकिन अब दो दिन की बरसात ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उड़ानपुल के मरम्मतीकरण के काम की पोल खोल कर रख दी है। दूसरी ओर कापुरबावड़ी से घोड़बंदर तक जाने वाली सर्विस रोड पर भी जगह-जगह छोटे-छोटे गड्ढे होने लगे हैं। इस सड़क का काम भी बरसात से पहले हुआ था, लेकिन अब उन सड़कों पर भी गड्ढे होने लगे हैं।

मनपा प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों और उड़ानपुलों पर गड्ढे हो रहे हैं। वे मनपा की सीमा में भले ही हों, लेकिन इसका स्वामित्व राज्य सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के पास है। देखरेख का काम भी उसी प्राधिकरण के माध्यम से किया जाता है।

अन्य समाचार