सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कंग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वे पीएम पर जमकर बरसे। एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले ४०० पार का नारा दे रहे थे और अब १५० पार भी नहीं बोल रहे। उन्होंने आगे कहा कि जनता समझ गई है कि बीजेपी के लोग ४०० पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार को छीनना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के बारे में है।