मुख्यपृष्ठनए समाचारबंद करो छोटा भाई, बड़ा भाई, मंझला भाई की बातें... विस सीटों...

बंद करो छोटा भाई, बड़ा भाई, मंझला भाई की बातें… विस सीटों का बंटवारा जल्द करो तय!

-छगन भुजबल ने लगाई महायुति के नेताओं को फटकार

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास आघाड़ी को समर्थन दिया और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की, वहीं इस चुनाव में चालीस सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी और महायुति के नेताओं को जनता ने करारा तमाचा मारा है। लोकसभा में महाविकास आघाड़ी को ३० और महायुति को १७ सीटें मिली हैं। लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही हैं।
बताया जाता है कि छगन भुजबल को नासिक लोकसभा की सीट मिलने की उम्मीद थी, परंतु लोकसभा की सीट नहीं मिली। उसके बाद भुजबल को इंतजार था कि हमें राज्यसभा में भेजा जाएगा। लेकिन राज्यसभा में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भेज दिया गया है। जिसके कारण वर्तमान समय में भुजबल नाराज बताए जा रहे है। भुजबल ने अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर व्यक्त भी की है।
इस बीच छगन भुजबल ने कल मीडिया से बात करते हुए महागठबंधन के नेताओं को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों को विधान सभा सीटों के मसले को मिल-बैठकर जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए, छोटा भाई, बड़ा भाई, मंझला भाई की बातें बंद करके जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा चुनाव का कामकाज शुरू कर दिया है। शरद पवार का चुनाव अभियान भी शुरू हो गया है। छगन भुजबल ने कहा कि अगर हम इसी तरह चर्चा करते रहेंगे तो हम फिर मुसीबत में पड़ जाएंगे और नैया डूब जाएगी।

अन्य समाचार