मुख्यपृष्ठनए समाचार‘आम आदमी' बनकर रहा था आतंकी रिजवान ...यूपी के खुफिया तंत्र को...

‘आम आदमी’ बनकर रहा था आतंकी रिजवान …यूपी के खुफिया तंत्र को भनक तक नहीं लगी!

सामना संवाददाता / लखनऊ 
दिल्ली में आर्इिसस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ये आतंकी आम लोगों के बीच आम आदमी बनकर रह रहे थे। इन्हीं में से एक मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना भी था, जो आठ दिन से लखनऊ में डेरा डाले हुए था। बताया जाता है कि उसने एक डॉक्टर का घर ओएलएक्स से किराए पर लिया था। रविवार देर रात जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे गिरफ्तार कर ले गई तब लोगों को यह पता चला कि मौज्जमनगर इलाके के मकान नंबर ९९ में कोई रिजवान भी रहता है। रिजवान की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस ने मकान मालिक डॉ. जियाउल हक से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला रिजवान प्रयागराज से लखनऊ आया था। रिजवान के साथ उसकी पत्नी व तीन बच्चे भी रहते थे। सूत्रों के अनुसार, मकान मालिक ने घर किराए पर देने से पहले रेंट एग्रीमेंट तो करवाया था, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मकान मालिक आईएम रोड स्थित अपने दूसरे मकान में रहते हैं। यहां के मकान को किराये पर दे रखा है।

अन्य समाचार